नोवाक जोकोविच ने जीता रिकॉर्ड 5वां पेरिस मास्टर्स खिताब

By भाषा | Published: November 3, 2019 10:37 PM2019-11-03T22:37:32+5:302019-11-03T22:37:32+5:30

Novak Djokovic defeated Denis Shapovalov to win the Rolex Paris Masters for the fifth time | नोवाक जोकोविच ने जीता रिकॉर्ड 5वां पेरिस मास्टर्स खिताब

नोवाक जोकोविच ने जीता रिकॉर्ड 5वां पेरिस मास्टर्स खिताब

शीर्ष वरीय टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को फाइनल में कनाडा के युवा डेनिस शापोवालोव को हराकर रिकार्ड पांचवां पेरिस मास्टर्स खिताब अपने नाम किया। इस ट्राफी को जीतने के साथ ही उन्होंने साल के अंत में जारी होने वाली विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहने की उम्मीद बढ़ा दी।

अपने 50वें मास्टर्स फाइनल में खेल रहे जोकोविच ने 20 साल के प्रतिद्वंद्वी शापोवालोव (28 रैंकिंग) को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी जो राफेल नडाल के सेमीफाइनल से हटने के कारण फाइनल में पहुंचे। जोकोविच हालांकि अगले हफ्ते जारी होने वाली रैंकिंग में नडाल से पीछे ही रहेंगे लेकिन वह फिर भी पीट सम्प्रास के छठे साल शीर्ष पर रहने के रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं।

सोलह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन के नाम अब 34 मास्टर्स खिताब और एटीपी टूर में कुल 77 ट्राफियां हैं। वह मास्टर्स खिताब में नडाल (35 ट्राफियां) से केवल एक ट्राफी पीछे हैं। यह जोकोविच की इस सत्र में पांचवीं ट्राफी थी। इससे पहले उन्होंने विम्बलडन और आस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम के अलावा मैड्रिड ओपन और तोक्यो में खिताब जीते हैं।

Web Title: Novak Djokovic defeated Denis Shapovalov to win the Rolex Paris Masters for the fifth time

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे