जापान ओपन: डेविड गोफिन को सीधे सेटों में हराकर नोवाक जोकोविच ने किया फाइनल में प्रवेश
By भाषा | Updated: October 5, 2019 15:19 IST2019-10-05T15:19:43+5:302019-10-05T15:19:43+5:30

जापान ओपन: डेविड गोफिन को सीधे सेटों में हराकर नोवाक जोकोविच ने किया फाइनल में प्रवेश
सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को जापान ओपन में दबदबा जारी रखते हुए तीसरे वरीय डेविड गोफिन को सीधे सेटों में हराकर इस सत्र के पांचवें फाइनल में प्रवेश किया।
पहली बार जापान की राजधानी में खेल रहे जोकोविच ने गोफिन को 6-3 6-4 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनायी।
अब खिताबी भिड़ंत के लिये उनका सामना ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायरजान मिलमैन से होगा जिन्होंने रेली ओपेलका को 6-3 7-6 से शिकस्त दी।