मैड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट: बीमारी के कारण हटे मारिन सिलिच, जोकोविच सेमीफाइनल में

By भाषा | Published: May 10, 2019 07:56 PM2019-05-10T19:56:13+5:302019-05-10T19:56:13+5:30

नोवाक जोकोविच ने नौवीं वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच के पेट की समस्या के कारण हट जाने के बाद शुक्रवार को मैड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Madrid Masters: Novak Djokovic walks into semi-finals after Marin Cilic withdraws due to sickness | मैड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट: बीमारी के कारण हटे मारिन सिलिच, जोकोविच सेमीफाइनल में

मैड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट: बीमारी के कारण हटे मारिन सिलिच, जोकोविच सेमीफाइनल में

Highlightsनोवाक जोकोविच ने मैड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।मारिन सिलिच के पेट की समस्या के कारण हट गए।सिलिच ने ट्वीट करके मैच से हटने पर खेद जताया।

मैड्रिड, 10 मई।नोवाक जोकोविच ने नौवीं वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच के पेट की समस्या के कारण हट जाने के बाद शुक्रवार को मैड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिलिच ने ट्वीट करके मैच से हटने पर खेद जताया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खेद है कि मुझे आज के मैच के हटना पड़ रहा है। मैं कल रात पेट दर्द से काफी परेशान रहा। मुझे इस तरह से मैड्रिड में अपना अभियान समाप्त होने पर निराशा है। समर्थन के लिये आभार।’’


सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच का सामना रोजर फेडरर और डोमिनिक थीम के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा। तीन साल बाद क्ले कोर्ट पर वापसी करने वाले फेडरर ने गुरुवार को दो घंटे तक चले मैच में फ्रांस के गेल मोंफिल्स को 6-0, 4-6, 7-6 से पराजित करके अंतिम आठ में जगह बनायी थी।

इस बीच महिला वर्ग में नाओमी ओसाका दो महीने में दूसरी बार बेलिंडा बेनसिच से 3-6, 6-2, 7-5 से हारकर बाहर हो गयीं। स्विट्जरलैंड की बेनसिच ने दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता को मार्च में इंडियन वेल्स में मात दी थी। चेक गणराज्य की दूसरी वरीय और गत चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा को भी किकी बर्टन्स से 2-6 3-6 से हार मिली।

Web Title: Madrid Masters: Novak Djokovic walks into semi-finals after Marin Cilic withdraws due to sickness

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे