Italian Open: जोहाना कोंटा ने किकी बर्टेंस को चौंकाया, फाइनल में बनाई जगह

By भाषा | Updated: May 18, 2019 23:11 IST2019-05-18T23:11:56+5:302019-05-18T23:11:56+5:30

Johanna Konta: जोहाना कोंटा ने किकी बर्टेंस को हराकर इटैलियन ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका सामना प्लिसकोवा या मारिया सक्कारी से होगा

Johanna Konta beats Kiki Bertens to reach Italian Open final | Italian Open: जोहाना कोंटा ने किकी बर्टेंस को चौंकाया, फाइनल में बनाई जगह

ब्रिटेन की जोहाना कोंटा किकी बर्टेस को हरा पहुंचीं इटैलियन ओपन के फाइनल में

रोम, 18 मई: ब्रिटेन की जोहाना कोंटा ने किकी बर्टेंस को हराकर इटैलियन ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया। कोंटा ने छठी वरीयता प्राप्त बर्टेंस को 5-7, 7-5, 6-2 से मात दी।

इससे पहले जापान की नाओमी ओसाका के हाथ की चोट के कारण नाम वापिस लेने से बर्टेंस सेमीफाइनल में पहुंची थीं। अब कोंटा का सामना चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा या यूनानी क्वॉलिफायर मारिया सक्कारी से होगा, जिन्होंने ब्रिटिश नंबर वन खिलाड़ी कोंटा को इसी महीने की शुरुआत में मोरक्कन ओपन के फाइनल में क्ले कोर्ट पर हराया था।

पुरुष सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का सामना अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन से होगा। गत चैंपियन राफेल नडाल की टक्कर यूनान के स्टीफानोस सिटसिपास से होगी  पिछले सप्ताह मैड्रिड ओपन सेमीफाइनल में नडाल इसी प्रतिद्वंद्वी से हारे थे।

आठ बार के रोम चैम्पियन नडाल ने स्पेन के साथी फर्नांडो वर्डास्को पर 6-4 6-0 से जीत हासिल की और अब फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना यूनान के उभरते हुए स्टार स्टेफानोस सिटसिपास से होगा।

Web Title: Johanna Konta beats Kiki Bertens to reach Italian Open final

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे