Italy Open: राफेल नडाल ने नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर जीता इटली ओपन का खिताब

By सुमित राय | Updated: May 20, 2019 08:59 IST2019-05-20T08:59:39+5:302019-05-20T08:59:39+5:30

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर इटली ओपन पुरुष एकल का खिताब जीत लिया।

Italy Open 2019: Rafael Nadal beats Novak Djokovic to win Italy Open | Italy Open: राफेल नडाल ने नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर जीता इटली ओपन का खिताब

वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल ने नौंवीं बार इटली ओपन खिताब अपने नाम किया।

Highlightsराफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच को हराकर इटली ओपन पुरुष एकल का खिताब जीता।दो घंटे 25 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने जोकोविच को 6-0, 4-6, 6-1 से हराया।वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल का यह नौंवां इटली ओपन खिताब है।

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर इटली ओपन पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। वर्ल्ड नंबर-2 नडाल का यह नौंवां इटली ओपन खिताब है। वहीं, इस साल उनका यह पहला खिताब है। नडाल का यह 81वीं टूर्नामेंट जीत है।

दो घंटे 25 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने जोकोविच को 6-0, 4-6, 6-1 से हराया। इस जीत के साथ ही नडाल ने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया।

राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के बीच 54वां मुकबला खेला गया और नडाल ने 26वीं जीत दर्ज की। हालांकि इस हार के बावजूद नोवाक जोकोविच अभी भी 28-26 से आगे हैं। राफेल नडाल ने इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविच से मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है।

11 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल अब 26 मई से शुरू होने जा रहे फ्रेंच ओपन में खेलने उतरेंगे, जहां उनकी नजरें अपने 12वें खिताब पर होगी। फ्रेंच ओपन में नडाल और जोकोविक को शीर्ष दो सीड मिलेगी।

पिलिसकोवा ने इटैलियन ओपन का खिताब जीता

चेक गणराज्य की चौथी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा ने ब्रिटेन की जोहाना कोंटा को 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर इटैलियन ओपन महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। फ्रेंच ओपन में 2017 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पिलिसकोवा के करियर का यह 13वां खिताब है।

यह रोलां गैरां पर 26 मई से शुरू होने वाले साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम से पहले अभ्यास के लिहाज से प्रमुख टूर्नामेंट है। विश्व की पूर्व नंबर चार खिलाड़ी के लिए प्रत्येक सेट में एक एक ब्रेक जीत के लिये पर्याप्त था। उन्होंने 85 मिनट तक चले मैच में तीसरे मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज की।

Web Title: Italy Open 2019: Rafael Nadal beats Novak Djokovic to win Italy Open

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे