सितंबर में टूर्नामेंट के आयोजन का फैसला करके आलोचकों के निशाने पर रहे फ्रेंच ओपन के आयोजक इस टेनिस टूर्नामेंट को और एक सप्ताह आगे खिसका सकते हैं।
‘ली पर्सियन’ नामक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार यह क्लेकोर्ट टूर्नामेंट अब 20 सितंबर की बजाय 27 सितंबर से शुरू हो सकता है।
फ्रेंच टेनिस महासंघ (एफएफटी) ने रिपोर्ट की पुष्टि करने से इन्कार कर दिया लेकिन उसने बयान में कहा, ‘‘एएफटी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, एटीपी, डब्ल्यूटीए और आईटीएफ के संपर्क में हैं और वह उनसे कैलेंडर की पुष्टि करने का इंतजार कर रहा है। ’’
अगर टूर्नामेंट 27 सितंबर तक टल जाता है तो यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन में दो सप्ताह का अंतर हो जाएगा। यूएस ओपन वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार 13 सितंबर को समाप्त होना है।