French Open 2019: रोजर फेडरर 15वीं बार तीसरे दौर में, राफेल नडाल ने भी दर्ज की आसान जीत

By भाषा | Published: May 30, 2019 08:51 AM2019-05-30T08:51:41+5:302019-05-30T08:51:41+5:30

French Open 2019: खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल नडाल और रोजर फेडरर ने दूसरे दौर के मुकाबले में आसान जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली है

French Open 2019: Roger Federer and Rafael Nadal reaches into third round | French Open 2019: रोजर फेडरर 15वीं बार तीसरे दौर में, राफेल नडाल ने भी दर्ज की आसान जीत

रोजर फेडरर ने बनाई फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह

पेरिस, 30 मई: राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने आसान जीत के साथ बुधवार को यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के तीसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन छठी वरीयता प्राप्त स्टीफनोस सिटिसिपास को जीत के लिये चार सेट तक जूझना पड़ा। बत्तीस वर्षीय नडाल ने 12वें फ्रेंच ओपन खिताब की अपनी कवायद में जर्मन क्वॉलिफायर और विश्व में 114वें नंबर के यानिक माडेन को 6-1, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।

यह 17 बार का ग्रैंडस्लैम चैंपियन अगले दौर में बेल्जियम के 27वें वरीय डेविड गोफिन से भिड़ेगा। इस जीत से नडाल का रोलां गैरां पर जीत हार का रिकॉर्ड 88-2 हो गया है। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘वह (माडेन) अच्छा खिलाड़ी है। वह पहले ही चार मैच जीत चुका था और आत्मविश्वास से भरा था। मेरे लिये यह महत्वपूर्ण जीत है।’’

फेडरर ने 15वीं बार बनाई फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह

फेडरर ने जर्मनी के लकी लूजर ऑस्कर ओटे को सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 6-4 से हराकर 15वीं बार फ्रेंच ओपन तीसरे दौर में जगह बनायी। तीसरे वरीय फेडरर ने दुनिया के 144वें नंबर के खिलाड़ी ऑस्कर को कोर्ट फिलिप चैटरियर पर 95 मिनट में हराया। फेडरर ने इस दौरान चारों ब्रेक पॉइंट बचाए। सैंतीस साल के फेडरर अगले दौर में नार्वे के कास्पर रुड से भिड़ेंगे जिन्होंने इटली के 29वें वरीय मातियो बेरेटिनी को 6-4, 7-5, 6-3 से हराया।

फेडरर ने कहा, ''ग्रैंडस्लैम बेहतरीन होते हैं। आप ऐसे खिलाड़ी से भिड़ सकते हैं जिसने क्वॉलिफाई किया है और आपने इससे पहले कभी उसका नाम नहीं सुना।'' यूनान के स्टार सिटिसिपास को बोलिबिया के ह्यूगो डेलियन को 4-6, 6-0, 6-3, 7-5 से हराने के लिये पसीना बहाना पड़ा। इस छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराया था। वह पहली बार फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे हैं। महिलाओं के तीसरे दौर में उक्रेन की इलिना स्वितोलिना का सामना 2016 की चैंपियन गर्बाइन मुगुरूजा से होगा।

स्वितोलिना ने हमवतन कैटरिना कोजलोवा के बुखार के कारण टूर्नामेंट से हटने से तीसरे दौर में जगह बनायी। स्पेन की मुगुरूजा ने स्वीडन की योहाना लार्सन को 6-4, 6-1 से हराया। पिछले साल की उप विजेता सलोन स्टीफन्स ने सारा सोरिबिस टोर्मो पर 6-1, 7-6 (7/3) की जीत से अगले दौर में प्रवेश किया। उन्हें अब स्लोवेनिया की पोलोना हरकॉग का सामना करना है जिन्होंने एक कड़े मुकाबले में अमेरिका की जेनिफर ब्राडी को 6-3, 6-7 (8/10), 6-4 से पराजित किया। चेक गणराज्य की दूसरी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा ने स्लोवाकिया की क्रिस्टीना कुकोवा को आसानी से 6-2, 6-2 से हराया। कार्ला सुआरेज नवारो और अनास्तेसिया सेवास्तोवा भी तीसरे दौर में पहुंच गयी हैं।

Web Title: French Open 2019: Roger Federer and Rafael Nadal reaches into third round

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे