फ्रेंच ओपन: वीनस विलियम्स हुईं उलटफेर का शिकार, 91वीं रैंकिंग की खिलाड़ी ने हराया

By विनीत कुमार | Published: May 28, 2018 09:57 AM2018-05-28T09:57:39+5:302018-05-28T09:59:30+5:30

चीन की वांग ने 37 साल की वीनस को सीधे सेटों में 6-4, 7-5, से हराया।

french open 2017 venus williams knocked out in first round by china Wang Qiang | फ्रेंच ओपन: वीनस विलियम्स हुईं उलटफेर का शिकार, 91वीं रैंकिंग की खिलाड़ी ने हराया

Venus Williams

नई दिल्ली, 28 मई: पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स पहले दौर में उलटफेर का शिकार होकर ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन से बाहर होना पड़ा है। उन्हें रविवार को महिला एकल के पहले दौर के मैच में चीन की वांग क्यांग ने हराया। वांग ने 37 साल की वीनस को सीधे सेटों में 6-4, 7-5, से हराया। सात बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन वीनस पिछले साल 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थीं।

हालांकि, इस साल उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद फ्रेंच ओपन से भी पहले ही बाहर होना पड़ा है। फ्रेंच ओपन के पहले दौर में वीनस को हराने वाली वांग वर्ल्ड रैंकिंग में 91वें स्थान पर हैं और कभी किसी ग्रैंडस्लैंम टूर्नामेंट के तीसरे दौरे में नहीं पहुंची हैं। वांग अब अंतिम-32 के दौर में क्रोएशिया की पेट्रा मैरटिक से भिड़ेंगी। वांग अगर यहां जीत हासिल करती हैं, तो ये उनके करियर की सबसे बड़ी जीत होगी।

बहरहाल, वीनस अब एकल मुकाबले में हार के बाद महिला युगल वर्ग में कोई कमाल करने की कोशिश करेंगी। वीनस फ्रेंच ओपन के युगल वर्ग में अपनी बहन सेरेना विलियम्स के साथ चुनौती पेश करेंगी। सेरेना पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेल रही हैं। मां बनने के कारण वह पिछले कई महीनों से कोर्ट से दूर थीं। (और पढ़ें- IPL 2018, CSK Vs SRH: फाइनल में वॉटसन ने 51 गेंदों पर ठोका शतक, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम)

Web Title: french open 2017 venus williams knocked out in first round by china Wang Qiang

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे