ऑस्ट्रेलियन ओपन: भारत के रामकुमार क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचे

By विनीत कुमार | Published: January 13, 2018 08:29 PM2018-01-13T20:29:07+5:302018-01-13T21:10:24+5:30

ऑस्ट्रेलियन ओपन में 28वें वरीय रामकुमार एक बेहतरीन एस लगाते हुए अपनी जीत पक्की की और क्वॉलीफाइंग के तीसरे दौर में पहुंचे।

australian open qualifiers ramkumar ramanathan advances To third round | ऑस्ट्रेलियन ओपन: भारत के रामकुमार क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचे

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार

भारत के टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वॉलीफायर्स के तीसरे दौरे में पहुंच गए हैं। रामकुमार ने शनिवार को दूसरे दौर का अपना क्वॉलीफाइंग मुकाबला 6-4, 7-6 (12), से जीता। रामकुमार ने फ्रांस के ग्लेब साकारोव को मात दी।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में 28वें वरीय रामकुमार एक बेहतरीन एस लगाते हुए अपनी जीत पक्की और क्वॉलीफाइंग के तीसरे दौर में पहुंचे। पूरे मैच में रामकुमार शानदार लय में नजर आए और उनकी सर्विस देखने वाली रही। करीब दो घंटे चले मैच में रामकुमार ने 17 ऐस लगाए।

इससे पहले रामकुमार ने पिछले क्वालीफाइंग मुकाबले में अमेरिका के ब्रैडली क्लान को 6-7(8), 7-6(3), 6-2 से हराया था।

 

Web Title: australian open qualifiers ramkumar ramanathan advances To third round

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे