ऑस्ट्रेलियन ओपन: उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे एडमंड, ग्रिगोर दिमित्रोव को दी मात

By IANS | Updated: January 23, 2018 12:55 IST2018-01-23T12:55:46+5:302018-01-23T12:55:53+5:30

अमेरिका के युवा टेनिस खिलाड़ी केल एडमंड ने बड़ा उलटफेर कर ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Australian Open: Kyle Edmund beats third seed Grigor Dimitrov to reach the semi-finals | ऑस्ट्रेलियन ओपन: उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे एडमंड, ग्रिगोर दिमित्रोव को दी मात

ऑस्ट्रेलियन ओपन: उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे एडमंड, ग्रिगोर दिमित्रोव को दी मात

अमेरिका के युवा टेनिस खिलाड़ी केल एडमंड ने मंगलवार को बड़ा उलटफेर करते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में एडमंड ने वर्ल्ड नंबर-3 ग्रिगोर दिमित्रोव को मात दी। 

वर्ल्ड नंबर-49 एडमंड ने बुल्गारिया के दिमित्रोव को दो घंटे और 49 मिनट तक चले मैच में 6-4, 3-6, 6-3, 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। अमेरिका के 23 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी एडमंड ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया है। इससे पहले वह पिछले साल फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में और 2016 में अमेरिका ओपन के चौथे दौर तक का सफर तय कर पाए थे।

जोकोविक को चौंकाकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे चुंग

दक्षिण कोरिया के 21 वर्षीय खिलाड़ी हेयोन चुंग ने सोमवार को बड़ा उलटफेर करते हुए छह बार के आस्ट्रेलियन ओपन विजेता नोवाक जोकोविक को मात देकर इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वर्ल्ड नम्बर-58 चुंग किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले कोरियाई खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले वह बीते साल फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे थे। यह किसी ग्रैंड स्लैम मे इससे पहले उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन था।

दक्षिण कोरिया के 21 वर्षीय खिलाड़ी चुंग ने पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में तीन घंटे 21 मिनट तक चले मैराथन मैच में वर्ल्ड नम्बर-14 जोकोविक को 7-5 (7-4), 7-5, 7-6 (7-3) से मात देकर अंतिम-8 में कदम रखा। क्वार्टर फाइनल में चुंग का सामना अमेरिका के टेनिस सेंडग्रेन से होगा।

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी फेडरर

स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस प्रकार पांच बार आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले फेडरर अंतिम-8 में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। वर्तमान में फेडरर 36 साल चार महीने के हैं। 

पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में सोमवार को फेडरर ने हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स को मात दी। मार्टिन की उम्र 25 साल है। वर्ल्ड नम्बर-2 फेडरर ने दो घंटे और एक मिनट तक चले मैच में वर्ल्ड नम्बर-80 फुकसोविक्स को 6-4, 7-6 (7-3), 6-2 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश हासिल कर लिया है।

Web Title: Australian Open: Kyle Edmund beats third seed Grigor Dimitrov to reach the semi-finals

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे