Australian Open: सेरेना विलियम्स ने दर्ज की आसान जीत, दूसरे दौर में बनाई जगह

By सुमित राय | Published: January 15, 2019 11:13 AM2019-01-15T11:13:30+5:302019-01-15T11:13:30+5:30

सेरेना विलियम्स ने जर्मनी की ततयाना मारिया को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

Australian Open 2019: Serena Williams reach into second round | Australian Open: सेरेना विलियम्स ने दर्ज की आसान जीत, दूसरे दौर में बनाई जगह

Australian Open: सेरेना विलियम्स ने दर्ज की आसान जीत, दूसरे दौर में बनाई जगह

सेरेना विलियम्स ने जर्मनी की ततयाना मारिया को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। सेरेना ने 49 मिनट तक चला मुकाबला 6-0, 6-2 से जीता। सेरेना ने अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब दो साल पहले यहीं जीता था। वह मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड से महज एक खिताब दूर है।

जीत के बाद उन्होंने कहा, 'पिछली बार मैने यहां खेला, तब मैं गर्भवती थी। मेरी बहुत अच्छी यादें इस कोर्ट से जुड़ी हैं। वह मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत थी और यहां लौटकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।'

एंडी मरे उलटफेर के हुए शिकार

ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब दिग्गज ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे पहले ही दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये। एंडी मरे को स्पेन के रोबर्टो बोटिस्ता अगट ने हराया। इस स्पेनिश खिलाड़ी ने तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन मरे को 6-4 6-4 6-7(5) 6-7 (4) 6-2, से हराया। रोबर्टो ने अपने करियर में पहली बार मरे को हराया है।

फेडरर, नडाल और कर्बर दूसरे दौर में

20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन और 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके रोजर फेडरर ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन की चुनौती को 6-3, 6-4, 6-4 की एकतरफा जीत से समाप्त किया और दूसरे दौर में कदम रखा। इससे पहले स्पेन के राफेल नडाल ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि पूर्व चैम्पियन एंजेलिक कर्बर और मारिया शारापोवा ने भी पहले दौर में जीत दर्ज की।

सत्रह बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 6-4, 6-3, 7-5 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त केविन एंडरसन भी एड्रियन मानारिनो को 6-3, 5-7, 6-2, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए। महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त एंजेलिक कर्बर ने स्लोवेनिया की पोलोना हर्कोग को 6-2, 6-2 से हराया। जबकि 2008 की चैम्पियन शारापोवा ने ब्रिटेन की हैरियट डार्ट को 6-0, 6-0 से हराया। (भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Australian Open 2019: Serena Williams reach into second round

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे