ऑस्ट्रेलियन ओपन: राफेल नडाल सेमीफाइनल में, अब फेडरर को हराने वाले इस खिलाड़ी से भिड़ेंगे
By विनीत कुमार | Updated: January 22, 2019 19:22 IST2019-01-22T19:22:45+5:302019-01-22T19:22:45+5:30
राफेल नडाल ने अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को हराते हुए अंतिम-4 में कदम रखा।

राफेल नडाल (फाइल फोटो)
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी और 17 ग्रैंडस्लैम जीत चुके राफेल नडाल अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। नडाल ने अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को हराते हुए अंतिम-4 में कदम रखा। नडाल ने गैरवरीय 21 साल के टियाफो को 6-3, 6-4, 6-2 से मात दी।
टियाफो ने इससे पहले पांचवें वरीय दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन और 20वें वरीय बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर इस टूर्नामेंट में कुछ बड़े उलटफेर किये थे। साथ ही टियाफो पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वॉर्टर फाइनल में भी पहुंचे थे। नडाल ने बहरहाल 107 मिनट चले मैच में टियाफो को बाहर का रास्ता दिखाया। टियाफो दरअसल 2003 में एंडी रॉडिक के बाद सबसे युवा अमेरिकी के तौर पर सेमीफाइनल में पहुंचने के मुहाने पर खड़े थे। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका।
नडाल का सामना अब सेमीफाइनल में ग्रीस के 20 साल के सनसनी स्टेफानोस स्टिसिपास से होगा। स्टेफानोस इस टूर्नामेंट में रोजर फेडरर को बाहर का रास्ता दिखाकर पहले ही चर्चा में हैं।
पिछले साल इस टूर्नामेंट में क्वॉर्टर फाइनल से चोट के कारण बाहर होने वाले नडाल ने जीत के बाद कहा, 'मेरे पूरे करियर के दौरान इस टूर्नामेंट में कुछ न कुछ परेशानियां रही इसलिए फिलहाल जो हो रहा है, इससे मैं काफी खुश हूं। मैं अब जहां हूं इससे मैं काफी भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं इसीलिए सुबह उठता हूं, जिम जाता हूं और कड़ी मेहनत करता हूं।'
बता दें कि नडाल चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिक को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे थे। नडाल ने अपने करियर में 11 बार फ्रेंच ओपन, दो बार विंबलडन और तीन बार यूएस ओपन भी जीता है। ऐसे में अगर इस बार वे ऑस्ट्रेलियन ओपन पर कब्जा कर लेते हैं तो ओपन-एरा में दो बार सभी चारों ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे।