ऑस्ट्रेलियन ओपन: नडाल प्री-क्वॉर्टरफाइनल में, ओस्टापेंको उलटफेर का शिकार
By IANS | Updated: January 19, 2018 20:33 IST2018-01-19T20:31:26+5:302018-01-19T20:33:42+5:30
वर्ल्ड नम्बर-1 नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अब तक केवल एक बार 2009 में जीत सके हैं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में राफेल नडाल
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के प्री-क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। नडाल ने शुक्रवार को बोसनिया के दामिर जुमहुर को मात देकर 11वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। वर्ल्ड नम्बर-1 नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अब तक केवल एक बार 2009 में जीत सके हैं। नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में शुक्रवार को एक घंटे 50 मिनट तक चले मैच में झुमहुर को सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 6-1 से मात दी।
नडाल का सामना अब अगले दौर में अर्जेटीना के डिएगो स्कवॉर्त्जमैन से होगा। टूर्नामेंट में 26वें वरीय डिएगो ने तीसरे दौर में यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव को 6-7(1-7), 6-2, 6-3, 6-3 से मात दी।
15 साल की सनसनी मार्टा बाहर
यूक्रेन की महिला टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलीना ने शुक्रवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में हमवतन मार्टा कोस्टयूक का सफर समाप्त कर दिया। महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में स्वितोलीना ने मार्टा को हराकर प्री-क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई। स्वितोलीना ने मार्टा को 59 मिनटों के भीतर 6-2, 6-2 से सीधे सेटों में मात दी।
मार्टा ने हाल में 15 साल की उम्र में तीसरे दौर में पहुंच कर सनसनी मचाई थी। मार्टा 20 साल बाद ऐसी खिलाड़ी बनी जिन्होंने किसी ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में जगह पक्की की। मैच के बाद स्वितोलीना ने कहा, 'वह एक अच्छी संघर्ष करने वाली खिलाड़ी हैं। वह हमेशा अंत तक लड़ती हैं। उनका भविष्य उज्जवल है।'
क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए स्वितोसलीना को चेक गणराज्य की डेनिसा एलेटरेवा से चौथे दौर में भिड़ना होगा।
ओस्टापेंको उलटफेर का शिकार
वर्ल्ड नम्बर-3 कैरोलिना वोजनियाकी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के अंतिम-16 में जगह बना ली है। इसके अलावा, एक अन्य मैच में वर्ल्ड नंबर-7 येलेना ओस्टापेंको को उलटफेर का शिकार हो टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। डेनमार्क की टेनिस खिलाड़ी वोजनियाकी ने महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में एक घंटे 26 मिनट के भीतर नीदरलैंड्स की बर्टेस को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी।
मेलबर्न में खेले गए एक अन्य महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबले में लातविया की ओस्टापेंको को इस्टोनिया की वर्ल्ड नम्बर-34 एनेट कोंटावेट ने बाहर का रास्ता दिखाया। कोंटावेट ने एक घंटे 53 मिनट तक चले मैच में 6-3, 1-6, 6-3 से मात दी और प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रखा है।

