ऑस्ट्रेलियन ओपन: रोजर फेडरर ने कहा, 'मैं नहीं नडाल और जोकोविच खिताब के दावेदार'

By IANS | Published: January 14, 2018 06:50 PM2018-01-14T18:50:00+5:302018-01-14T18:52:24+5:30

पांच बार आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले एंडी मरे हिप सर्जरी के कारण नहीं खेल रहे हैं।

australian open 2017 roger federer says rafael nadal and novak djokovic leading contenders | ऑस्ट्रेलियन ओपन: रोजर फेडरर ने कहा, 'मैं नहीं नडाल और जोकोविच खिताब के दावेदार'

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018

राफेल नडाल के खिलाफ पिछले साल आस्ट्रेलियन ओपन का रोमांचक फाइनल जीतने वाले स्विस दिग्गज रोजर फेडरर का कहना है कि इस साल सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेनिश स्टार नडाल साल के पहले ग्रैंड स्लैम में खिताब के प्रबल दावेदार हैं। 15 जनवरी से आस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत हो रही है। रविवार को पत्रकारों से फेडरर ने यह बात कही। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्विट्जरलैंड के दिग्गज फेडरर ने इस साल टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार होने की बात से साफ इनकार कर दिया फेडरर ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि नडाल और जोकोविच आस्ट्रेलियन ओपन के प्रबल दावेदार हैं।'

फेडरर वर्तमान में 36 साल के हैं, लेकिन अब भी उनमें पहले जैसी ऊर्जा बरकरार है। पिछले साल उन्होंने दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे। विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर का मानना है कि उनका प्री-सेशन प्रशिक्षण उन्हें इस थका देने वाले टूर्नामेंट में बनाए रखने के लिए काफी है। 

फेडरर ने कहा, 'सीजन के बाहर रहना मेरे लिए टूर्नामेंट खेलने से कई ज्यादा खतरनाक है।'

उल्लेखनीय है कि पांच बार आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले एंडी मरे ने हिप सर्जरी के कारण इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके अलावा, नडाल और जोकोविच पर भी चोट का खतरा मंडरा रहा है। इस पर फेडरर का कहना है कि जब उच्च स्तरीय टेनिस खेलनी पड़ती है, तो इस प्रकार की कीमत चुकानी पड़ती है। 

फेडरर ने कहा, 'मुझे लगता है कि आक्रामक टेनिस से शरीर में काफी हलचल होती है। एक सक्रिय खेल के लिए काफी शारीरिक ताकत लगती है। बड़ी रैली के कारण आपको कोर्ट पर अधिक समय बिताना पड़ता है।'

Web Title: australian open 2017 roger federer says rafael nadal and novak djokovic leading contenders

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे