लाइव न्यूज़ :

कोरोना: एटीपी प्रमुख को अगस्त तक टेनिस की वापसी की उम्मीद, पर इस साल और खेल ना हो पाने का भी डर

By भाषा | Updated: April 10, 2020 10:15 IST

ATP chief: दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी के कहर के बावजूद एटीपी प्रमुख आंद्रिया गौंडेंजी को उम्मीद है कि इस साल अगस्त तक टेनिस की वापसी हो सकती है, हालांकि इस साल और खेल नहीं हो पाने का भी है डर

Open in App
ठळक मुद्देअगस्त, सितंबर, नवंबर की बातें करना अभी काल्पनिक है: एटीपी प्रमुख'हमने टूर्नामेंटों के अपने कैलेंडर के 50 संस्करण तैयार किये हैं जिनमें हम हर दिन बदलाव करते हैं'

मिलान: विश्व पुरुष टेनिस की सर्वोच्च संस्था एटीपी के प्रमुख आंद्रिया गौंडेंजी ने कहा कि उन्हें अब भी टेनिस सत्र के अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है लेकिन उन्होंने साथ ही आगाह भी किया कि कोरोना वायरस के कारण हो सकता है कि इस साल आगे खेल ही न हो पाये।

गौंडेजी ने कहा, ‘‘कोई नहीं जानता कि हम कब पूरी तरह से सुरक्षित माहौल में खेल पाएंगे। अगस्त, सितंबर, नवंबर की बातें करना अभी काल्पनिक है। जिस चीज के अभी होने की संभावना नहीं दिख रही है हम उसके लिये सिर नहीं पटक सकते। यह भी हो सकता है कि हमें अगले साल शुरुआत करनी पड़े।’’

लंदन में अपने आवास से इतालवी मीडिया के साथ बातचीत में गौंडेजी ने कहा कि वह अगस्त में टेनिस सत्र की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। इस साल जनवरी में एटीपी अध्यक्ष का पद संभालने वाले 43 वर्षीय गौंडेजी ने कहा, ‘‘हमने टूर्नामेंटों के अपने कैलेंडर के 50 संस्करण तैयार किये हैं जिनमें हम हर दिन बदलाव करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अगस्त में शुरुआत करने में सफल रहते हैं तो हम तीन ग्रैंडस्लैम और छह मास्टर्स 1000 को बचा लेंगे। ऐसा नहीं होता है तो समस्याएं बढ़ती रहेंगी।’’

पिछले महीने के शुरू से ही टेनिस टूर्नामेंट बंद पड़े हैं और विंबलडन के दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द होने से उसके 13 जुलाई से पहले वापसी की संभावना भी नहीं है। फ्रेंच ओपन भी सितंबर-अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट मई-जून में होना था।

गौडेंजी ने कहा, ‘‘यह एक बड़ी चिंता है। कई सवाल है कि हम फिर से कब खेलेंगे। इसका कोई जवाब नहीं है। कोई नहीं जानता कि हम कब वापसी कर पाएंगे। एक बात निश्चित है कि अभी हमने स्वास्थ्य और सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता के रूप में चुना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने तब इंडियन वेल्स को रद्द कर दिया था जबकि एनबीए चल रहा था। यह जोखिम भरा होता क्योंकि इंडियन वेल्स में अधिकतर खिलाड़ी वहां पहुंच चुके थे और खेलने के इच्छुक थे। हमने बंद स्टेडियमों में खेलने पर भी विचार किया लेकिन फिर तत्काल ही नहीं खेलने का फैसला कर दिया।’’

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि फ्रेंच ओपन के आयोजकों पर विचार विमर्श किये बिना टूर्नामेंट स्थगित करने के फैसले के लिये कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। गौंडेजी ने कहा, ‘‘अभी हम सभी मिलकर काम कर रहे हैं।’’

टॅग्स :टेनिसकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय टेनिस आइकन रोहन बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा की, दो दशकों से ज़्यादा लंबे शानदार करियर का अंत

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

विश्व47 साल में मार्टिना नवरातिलोवा और 45 साल में वीनस विलियम्स?, कमाल के साथ धमाल, 22 वर्ष छोटी पीटन स्टर्न्स को 6-3, 6-4 से हराया

क्राइम अलर्टRadhika Yadav Murder: विवाद की जड़ में थी टेनिस अकादमी, फिर बेटी की इंस्टा रील्स और म्यूजिक वीडियो को देख पिता ने हत्या को दिया अंजाम

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!