इंडियन वेल्स में युकी भांबरी का सफर थमा, तीसरे दौर में अमेरिकी खिलाड़ी ने हराया

By विनीत कुमार | Updated: March 14, 2018 15:42 IST2018-03-14T15:34:23+5:302018-03-14T15:42:35+5:30

पहला सेट शानदार तरीके से जीतने के बाद दूसरे और तीसरे सेट में युकी का खेल पटरी से उतरा नजर आया।

america sam querrey beats yuki bhambri in third round of indian wells 2018 | इंडियन वेल्स में युकी भांबरी का सफर थमा, तीसरे दौर में अमेरिकी खिलाड़ी ने हराया

युकी भांबरी

अमेरिका के कैलिफॉर्निया में जारी एटीपी मास्टर इवेंट इंडियन वेल्स में भारत के युकी भांबरी का शानदार सफर हार के साथ थम गया है। उन्हें टूर्नामेंट के तीसरे दौर में अमेरिका के सैम क्वेरी से हार का सामना करना पड़। सैम ने 4 घंटे 24 मिनट चले इस मैच में युकी को 6-7, 6-4, 6-4 से हराया। सैम अब अगले दौर में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज से भिड़ेंगे।

वैसे, ऑस्ट्रेलियन ओपन जूनियर का खिताब जीतने वाले युकी के लिए टूर्नामेंट में यह सप्ताह शानदार रहा। पहले दौर में फ्रांस के निकोलस माहुत को हराने वाले युकी ने दूसरे दौर में वर्ल्ड रैंकिंग में 12वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के ही लुकास पॉविली को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। 

इंडियन वेल्स से युकी भले ही बाहर हो गए हैं लेकिन तीसरे दौर तक पहुंचने का फायदा उन्हें वर्ल्ड रैंकिंग में जरूर मिलेगा। माना जा रहा है कि सोमवार को नई रैंकिंग में युकी 106वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। (और पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स: भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित, गोलकीपर सविता की वापसी, रानी होंगी कप्तान)

बहरहाल, तीसरे दौर में भी युकी ने बेहतरीन शुरुआत की। भांबरी एक समय पहले सेट में 4-2 से आगे थे लेकिन यहां सैम ने वापसी करते हुए स्कोर को 5-5 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद टाई ब्रेकर में जाते हुए युकी ने यह सेट 7-6 से जीत लिया। दूसरे और तीसरे सेट में युकी का खेल पटरी से उतरा नजर आया। सैम इतने हावी नजर आए कि उन्हें दोनों सेट में एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा। सैम ने आखिरकार दोनों सेट 6-4, 6-4 से जीतते हुए मैच भी अपने नाम कर लिया। (और पढ़ें- टेनिस: इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 सिमोना हालेप)

Web Title: america sam querrey beats yuki bhambri in third round of indian wells 2018

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे