Movie Hate Story 4 World TV Premiere: हेट स्टोरी 4 का प्रीमियर, 10 दिसम्बर को इस चैनल पर आएगी फिल्म
By मेघना वर्मा | Updated: November 26, 2018 13:50 IST2018-11-26T13:39:49+5:302018-11-26T13:50:27+5:30
Movie Hate Story 4 World TV Premiere (मूवी हेट स्टोरी 4 वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | Movie Hate Story 4 World Television Premiere | मूवी हेट स्टोरी 4 वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर): इस फिल्म में किस और बोल्डनेस के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर विशाल पंड्या ने कहा थी कि फिल्म में किसिंग दृश्य होना किसी भी तरह से गलत नहीं है।

Movie Hate Story 4 World TV Premiere | मूवी हेट स्टोरी 4 वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | Movie Hate Story 4 World Television Premiere | मूवी हेट स्टोरी 4 वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
प्यार और बदले कि कहानी हेट स्टोरी 4 का जल्द ही वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाले है। हॉट उर्वशी रौतेला और करण वाही कि फिल्म हेट स्टोरी 4 इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी। हेट स्टोरी की फ्रेंचाइजी ये फिल्म सोनी मैक्स चैनल पर आगामी 10 दिसम्बर को रात नौ बजे आने वाली है। इस फिल्म में किस और बोल्डनेस के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर विशाल पंड्या ने कहा थी कि फिल्म में किसिंग दृश्य होना किसी भी तरह से गलत नहीं है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी ब्रिटेन में रहने वाले दो भाईयों आर्यन खुराना यानी विवान भटेना और राजीव खुराना यानी करण वाही की है। रिश्मा यानी इहाना ढिल्लन आर्यन की गर्लफ्रेंड हैं और अपने प्रोडक्ट के लिए उसे नए चेहरे की तलाश है। राजवीर ताशा यानी उर्वशी को तलाश लाता है। मगर अब ताशा पर आर्यन और राजवीर दोनों ही लट्टू हो जाते हैं।
कहानी में लव ट्रांगल का ये डोज इतना बढ़ जाता है कि ताशा एक मर्डर कर बैठती हैं। अब ताशा किसकी होती हैं और क्या इसके पीछे कोई सालों पुराना हादसा है जिसका बदला लेने ताशा आयी हैं ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
हलांकि ये फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई मगर फिल्म में उर्वशी का अंदाज बेहद हॉट है। दर्शकों के बीच हेट स्टोरी 4 का क्रेज ज्यादा था मगर ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हैं। फिल्म के कलाकारों ने कहीं ना कहीं दर्शकों को निराश किया है। फिल्म की कहानी भी इस बार कुछ अलग सी नहीं दिखाई दे रही है।
आप इस फिल्म को दस दिसम्बर को सोनी चैनल पर रात 9 बजे देख सकते हैं। फिल्म के संगीत की बात करें तो इसमें हॉट सॉग्स की भरमार है। फिल्म की लोकेशन अच्छी है। अगर आप रोमांटिक थ्रिलर फिल्मों के शौकीन है तो आपको ये फिल्म जरूर देखने चाहिए।

