आउटडोर शूटिंग के दौरान गहरी झील में गिरते-गिरते बची टीवी अभिनेत्री, सांसत में पड़ गई थी जान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 21, 2018 20:30 IST2018-12-21T20:30:54+5:302018-12-21T20:30:54+5:30
उन्होंने बताया सेट पर एक पल के लिए सबकी सांसे अटक गई थीं। सबको लगा मैं बुरी तरह उस झील में गिरनेवाली हूँ, लेकिन किसी भी तरह से मैं दृढ़ता से खड़ी रही और वह शॉट पूरा करने में सक्षम रही।"

फाइल फोटो
'मर्यादा: लेकिन कब तक' और 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही किजो' जैसे मशहूर टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुकी अभिनेत्री विंध्या तिवारी सेट पर दुर्घटना का शिकार हुई हैं। तब वह अपने म्यूजिक एलबम "मैं इस छोर हूं", की शूटिंग कर रही थीं।
हाल ही में, मनाली में व्यास नदी पर शूटिंग करते समय एक घटना हुई, जिसके बारे में अभिनेत्री ने कहा , "शूटिंग के दौरान एक दृश्य था, जहां मुझे एक बड़ी चट्टान पर थोड़ा सा घूमना था और स्लो-मोशन में मेरी साड़ी के पल्लू को उठाना था। लेकिन अचानक शॉट लेने के दौरान मेरा पैर फिसल गया और मुझे लगा के मैं नदी में गिरने ही वाली हूँ। किसी तरह से मैंने अपना संतुलन पर काबू बनाया और सीधी खड़ी हो गई।"
उन्होंने बताया सेट पर एक पल के लिए सबकी सांसे अटक गई थीं। सबको लगा मैं बुरी तरह उस झील में गिरनेवाली हूँ, लेकिन किसी भी तरह से मैं दृढ़ता से खड़ी रही और वह शॉट पूरा करने में सक्षम रही।"
उन्होंने कहा, "भगवान का शुक्र है, मैंने उस झील में गिरी नहीं क्योंकि झील का पानी बहुत ठंडा था और पानी तेजी से बह रहा था। ऊपर से मुझे तैरना भी नहीं आता। ऐसे में यहां एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।"
अब उनके इस एलबम की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो गई है। "मैं इस छोर हूं" का निर्माण एल्गोल फिल्म्स और अपूर्व कला के बैनर तले अजय जयसवाल ने किया है। अजय जयसवाल इससे पहले बॉलीवुड फिल्म "इश्क क्लिक" का निर्माण कर चुके हैं। इसमें अध्ययन सुमन और सारा लॉरेन मुख्य भूमिका में थे।