कोरोना की चपेट में टीवी के कई कलाकार, सुमोना चक्रवर्ती के बाद एरिका फर्नांडिस हुईं पॉजिटिव, कहा- होम टेस्टिंग किट पर निर्भर ना रहें

By अनिल शर्मा | Updated: January 6, 2022 08:35 IST2022-01-06T08:35:56+5:302022-01-06T08:35:56+5:30

हाल ही में एकता कपूर और कपिल शर्मा फेम सुमोना चक्रवर्ती ने खुद को पॉजिटिव होने की सूचना दी थी।

tv actress erica fernandes tested covid positive after sumona chakraborty many tv actors in the grip of Corona | कोरोना की चपेट में टीवी के कई कलाकार, सुमोना चक्रवर्ती के बाद एरिका फर्नांडिस हुईं पॉजिटिव, कहा- होम टेस्टिंग किट पर निर्भर ना रहें

कोरोना की चपेट में टीवी के कई कलाकार, सुमोना चक्रवर्ती के बाद एरिका फर्नांडिस हुईं पॉजिटिव, कहा- होम टेस्टिंग किट पर निर्भर ना रहें

Highlightsटीवी अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह और उनकी मां कोविड पॉजिटिव हो चुके हैंएरिका ने लोगों से अपील की है कि वह होम किट पर निर्भर ना रहें

मुंबईः टीवी जगत से जुड़े कई कलाकार और दिग्गज इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं। इस बीच अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस ने इंस्टाग्राम पर अपने और अपनी मां के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की है।

 एरिका ने पोस्ट किया कि उन्होंने होम टेस्टिंग किट से तीन बार अपना टेस्ट किया और हर बार टेस्ट का रिजल्ट नेगेटिव आया। उन्होंने कहा कि होम टेस्टिंग किट पर निर्भर ना रहें क्योंकि वह बिलकुल विश्वसनीय नहीं होती है। 

टीवी के मशहूर अभिनेता नकुल मेहता ने हाल ही में जानकारी दी थी कि वे कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं अब उनकी पत्नी जानकी पारेख मेहता सहित उनका 11 माह का बेटा सूफी भी कोविड से संक्रमित हो चुके हैं। इसकी जानकारी उनकी पत्नी जानकी ने इंस्टाग्राम पर दी।

इससे पहले सीरियल क्वीन एकता कपूर ने खुद के पॉजिटिव होने की सूचना दी। एकता कपूर काफी सावधानी के बावजूद कोविड पॉजिटिव हो गईं। वहीं कपिल शर्मा शो की कलाकार सुमोना चक्रवर्ती भी जानकारी दी कि वह कोविड से ग्रसित हैं।

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "मुझमें मॉडरेट लक्षण हैं मैं घर पर क्वारंटीन हूं पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध करती हूं कि अपनी जांच करवाएं।" गौरतलब है, दृष्टि धामी, डलनाज़ ईरानी समेत कई ऐक्टर्स कोविड-19 से संक्रमित हैं। वहीं गायक सोनू निगम का पूरा परिवार दुबई में कोरोना संक्रमित हो चुका है। 

Web Title: tv actress erica fernandes tested covid positive after sumona chakraborty many tv actors in the grip of Corona

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे