आखिर जेल से रिहा हो गयीं इस फेमस टीवी एक्टर की पत्नी, 10 महीने से थीं कैद
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 17, 2018 15:50 IST2018-05-17T15:50:27+5:302018-05-17T15:50:27+5:30
दुबई के जेल में बंद थीं फेमस टीवी एक्टर और सिंगर की बीवी। पत्नी की रिहाई के लिये बेटी को लेकर खुद रह रहे थे दुबई में.

TV Actor Amit Tandon's Wife Ruby Tandon is released from Dubai Jail after 10 Months
मुंबई, 17 मई: दुबई हेल्थ अथॉरिटी की शिकायत पर फेमस टीवी एक्टर और सिंगर अमित टंडन की पत्नी रूबी टंडन जो कि एक डर्मेटोलॉजिस्ट है, को दुबई की अल राफा जेल में बंद कर दिया गया था. दुबई हेल्थ अथॉरिटी के मुताबिक उन्होंने सरकारी अधिकारियों को धमकी दी थी और इसी कारण से उनके खिलाफ ऐसा कड़ा निर्णय लिया गया.
अमित टंडन अपनी पत्नी को जेल से निकलने के लिए पिछले कई महीनों से कोशिश कर रहे थे. पहले भी दो बार उन्होंने रूबी की बेल के लिए कोर्ट में आवेदन किया था जिसको रिजेक्ट कर दिया गया था. आखिर 10 महीनों के बाद बेहद कोशिशों से अमित, रूबी को जेल से रिहा कराने में सफल रहे. खबरों के अनुसार रूबी जेल से बहार आ चुकी है और बस लीगल फॉर्मलिटीज पूरी की जा रही हैं.
रूबी टंडन पेशे से डर्मेटोलॉजिस्ट हैं और टीवी इंडस्ट्री के कई फेमस सेलेब्रिटीज़ उनके क्लाइंट हैं. उनकी क्लाइंट लिस्ट में नागिन फेम मौनी रॉय से लेकर संजीदा शेख और विक्रम भट्ट भी शामिल हैं.