गंजी हो गई टीवी की ये फेमस एक्ट्रेस, सिर मुंडवाने की वजह भी है हैरान करने वाली

By मेघना वर्मा | Updated: April 4, 2019 18:37 IST2019-04-04T18:36:29+5:302019-04-04T18:37:58+5:30

पुष्टी हम पांच, माही वे, जस्सी जैसी कोई नहीं, प्यार को हो जाने दो जैसे शो में दिखाई दी हैं। बॉलीवुड फिल्म इश्क-विश्क, बरसात, आलू चाट आदि में दिख चुकी हैं।

this actress pushtiie shakti goes bald look | गंजी हो गई टीवी की ये फेमस एक्ट्रेस, सिर मुंडवाने की वजह भी है हैरान करने वाली

गंजी हो गई टीवी की ये फेमस एक्ट्रेस, सिर मुंडवाने की वजह भी है हैरान करने वाली

टीवी के पॉपुलर शो हम पांच और माही वे से लोगों को दिल जीतने वाली एक्ट्रेस पुष्टी शक्ति ने अचानक ही अपने सिर के सारे बाल मुंडवा लिए हैं। हाली ही में सोशल मीडिया पर उनके शेव्ड हेड की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। अचानक ही टीवी और फिल्मों से गायब हो चुकी एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने इस नए लुक को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं। 

ऐसा नहीं है कि पुष्टी के बाल पहले से ही कम थे। पुष्टी के बाल बेहद खूबसूरत और बड़े थे। इसे बावजूद पुष्टी ने अपने पूरे बाल मुंडवा दिए हैं। लोग और पुष्टि के फैंस उनसे ये पूछ रहे है कि ऐसा उन्होंने क्यो किया है। लोग ये भी अंदाजा लगा रहे हैं कि हो सकता किसी टीवी सीरीयल के लिए ऐसा किया है। मगर ऐसा कुछ भी नहीं पुष्टी ने जिस वजह से अपने बाल मुंडवाए हैं वो सुनकर ही लोग हैरान हो गए हैं। 

खबर की मानें तो पुष्टि ने अपनी एक विश पूरी करने के लिए ये कदम उठाया है। पुष्टि अपनी विश लिस्ट को पूरा करना चाहती थीं। और उनकी इस विश लिस्ट में एक बार अपने सिर के पूरे बाल मुंडवाना भी शामिल था । इसी विश के चलते पुष्टि ने अपने सारे बाल मुंडवा दिए। पुष्टि ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'अप्रैल नया महीना और नई मैं। बकेट लिस्ट से एक इच्छा पूरी।'

पुष्टि के इस नए लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में पुष्टि वेब शो आफत में दिखाई दी थीं। इसके अलावा पुष्टी हम पांच, माही वे, जस्सी जैसी कोई नहीं, प्यार को हो जाने दो जैसे शो में दिखाई दी हैं। बॉलीवुड फिल्म इश्क-विश्क, बरसात, आलू चाट आदि में दिख चुकी हैं।

Web Title: this actress pushtiie shakti goes bald look

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे