VIDEO: जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे सिद्धार्थ शुक्ला से भिड़ा यह शख्स, कहा- शराब पीकर गाड़ी चलाते हो और फिर गरीब को मारते हो...
By अमित कुमार | Updated: December 12, 2020 13:34 IST2020-12-12T13:29:51+5:302020-12-12T13:34:59+5:30
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि सिद्धार्थ अपना बर्थडे का जश्न मना जब वापस लौट रहे तो सड़क पर उनकी किसी से झड़प हो गई।

सिद्धार्थ शुक्ला। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला को कई बार गुस्से में देखा गया था। उनके गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार उनकी बहस शो के होस्ट सलमान खान तक से हो गई थी। आज सिद्धार्थ का जन्मदिन है और उनके बर्थडे पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर अपनी बात रख रहा है।
दरअसल, इस शख्स ने सिद्धार्थ शुक्ला पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वीडियो देर रात की है, जहां कार से सिद्धार्थ शुक्ला पार्टी से वापस लौट रहे हैं। इस दौरान उनकी बहस सड़क पर किसी से हो जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार देर रात को जब इस घटना को एक शख्स देखता है तो वह इसका वीडियो बना लेता है। शख्स को वीडियो बनाता हुआ देख सिद्धार्थ उनसे मोबाइल छीनने की कोशिश भी करते हैं।
Sidharth Shukla Spotted post Birthday Arguing With onlookers pic.twitter.com/vG00KLwnY2
— Sonali Naik (@oneanonlysonali) December 12, 2020
वीडियो में तीन लोगों दिखाई पड़ रहे हैं। एक सिद्धार्थ शुक्ला की गाड़ी के पास खड़ा है, जिसका एक्टर ने कॉलर पकड़ा हुआ है। वहीं एक शख्स वीडियो बना रहा है और दूसरा उसके साथ में ही खड़ा है। जो शख्स वीडियो बना रहा है, वह वीडियो में कहता है कि सिद्धार्थ ने शराब पी हुई है और बेवजह गरीब लोगों से उलझ रहे हैं। कोरोना काल में उन्होंने मास्क तक लगाना जरूरी नहीं समझा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।