Bigg Boss 13: आसिम रियाज ने शेफाली के पति को कहा नल्ला, पराग त्यागी ने दी फिनाले के दिन पीटने की धमकी, देखें वीडियो

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 24, 2020 18:28 IST2020-01-24T18:16:49+5:302020-01-24T18:28:10+5:30

हाल ही में एक टास्क के दौरान असीम रियाज ने शेफाली के पति पराग त्यागी को गुस्से में नल्ला कहा था और ये बात पराग त्यागी को बिलकुल पसंद नहीं आई. वो बहुत गुस्से में हैं. पराग त्यागी ने असीम रियाज़ को खुलेआम धमकी दी है.

Shefali Jariwala husband Parag Tyagi warns Asim Riaz | Bigg Boss 13: आसिम रियाज ने शेफाली के पति को कहा नल्ला, पराग त्यागी ने दी फिनाले के दिन पीटने की धमकी, देखें वीडियो

Bigg Boss 13: आसिम रियाज ने शेफाली के पति को कहा नल्ला, पराग त्यागी ने दी फिनाले के दिन पीटने की धमकी, देखें वीडियो

बिग बॉस में 13 में जब काँटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने एंट्री ली थी तो उस वक़्त आसिम रियाज के साथ उनकी  बॉन्डिंग देखने को मिली थी. लेकिन बिग बॉस के घर में कब दोस्त दुश्मन या दुश्मन दोस्त बन जाए ये कहना मुश्किल है. अब ये आलम है की हम अक्सर शेफाली और आसिम को किसी न किसी बात पर लड़ते हुए देखते है. दोनों में कई बार झगड़े भी हुए है. 

हाल ही में एक टास्क के दौरान असीम रियाज ने शेफाली के पति पराग त्यागी को गुस्से में नल्ला कहा था और ये बात पराग त्यागी को बिलकुल पसंद नहीं आई. वो बहुत गुस्से में हैं. पराग त्यागी ने असीम रियाज़ को खुल्ली धमकी दी है. पराग त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में पराग काफी भड़के हुए लग रहे है. 

वीडियो में पराग कहते हैं- 'असीम रियाज, कमाल गेम खेल रहे हो. तुम्हे तो ऐसा ही लग रहा होगा कि तुम कमाल गेम खेल रहे हो. इतना गिर जाओगे, मुझे उम्मीद नहीं थी. क्या बोला तुमने आज मेरी परी को कि आया था ना कोई तेरा नल्ला. मुंह पर हाथ रखकर. किसकी बात कर रहे हो तुम.' 
'तुम उस इंसान की बात कर रहे हो जो तुम्हारे लिए तुम्हारी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी लेकर आया था. तुम्हारे लिए वो मैसेज लेकर आया था जो कि शायद तुम्हारे लिए जिंदगी की सबसे बड़ी खुश खबरी थी.'

'ये पराग त्यागी ओपन मैसेज दे रहा है असीम रियाज चौधरी और तुम्हारे सारे फैन्स को. अगर 5 मिनट के लिए भी मुझे मौका मिला बिग बॉस के घर में जाने का तो मैं बता दूंगा कि असली नल्ला कौन है. मुझे मालूम है कि ये बहुत मुश्किल है, लेकिन बिग बॉस जिंदगी भर तो चलने वाला नहीं है. बस तीन हफ्ते, पराग त्यागी वादा कर रहा है कि सेट पर आकर बताएगा कि असली नल्ला कौन है. अगर नहीं बताया ना तो मेरे मुंह पर थूक देना. गांरटी से बोल रहा हूं कि अगर ये बात मेरी बीवी के सामने बोली होती तो वो ही तुझे फाड़ देती.'

अब देखना इंटरेस्टिंग होगा की बिग बॉस के घर में क्या नया ट्विस्ट आएगा. 


 

Web Title: Shefali Jariwala husband Parag Tyagi warns Asim Riaz

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे