'मैं असहाय महसूस कर रही हूं', अफगान शख्स के साथ पुरानी तस्वीर साझा कर बोलीं सौम्या टंडन

By अनिल शर्मा | Published: August 26, 2021 08:49 AM2021-08-26T08:49:49+5:302021-08-26T09:09:33+5:30

एक साक्षात्कार में सौम्या ने बताया था कि वह साल 2008 में काबुल गई थीं। यह देखना उनके लिए दिल दहला देने वाला है कि कैसे वहां के लोग अपने जीवन के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं।

Saumya Tandon by sharing old picture with Afghan man says I feel helpless afghanistan crisis | 'मैं असहाय महसूस कर रही हूं', अफगान शख्स के साथ पुरानी तस्वीर साझा कर बोलीं सौम्या टंडन

'मैं असहाय महसूस कर रही हूं', अफगान शख्स के साथ पुरानी तस्वीर साझा कर बोलीं सौम्या टंडन

Highlightsसौम्या टंडन ने बताया था कि वह साल 2008 में काबुल गई थींमैंने बहुत पहले एक अफगानी लड़की के रूप में काम किया थाः सौम्यामैंने उन भारतीय दोस्तों से संपर्क करने की कोशिश की, कोई जवाब नहीं मिला हैः सौम्या

मुंबईः अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद वहां के हालात को लेकर हर कोई चिंतित है। लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। जो बचे हैं वे भी किसी तरह अफगानिस्तान से निकल जाना चाहते हैं। उनके लिए उनके करीबी दोस्त, परिवार के लोग प्रार्थनाएं कर रहे हैं। इस बीच टीवी अभिनेत्री सौम्या टंडन ने भी अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा कर वहां के अपने दोस्तों के लिए चिंता जाहिर की है।

मशहूर हास्य धारावाहिक 'भाबीजी घर पर हैं' में काम कर चुकीं सौम्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी अफगानिस्तान यात्रा के दौरान की पुरानी तस्वीर साझा की है जिसमें वह एक अफगानी शख्स के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ सौम्या ने अफगानी दोस्तों के लिए प्रार्थनाएं की हैं। 

सौम्या टंडन ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा- अफगानिस्तान में रह रहे अपने दोस्तों के लिए प्रार्थना। मैंने बहुत पहले एक अफगानी लड़की के रूप में काम किया था और इस सिलसिले में एक महीने तक वहां रही थी।

वहीं अपने एक साक्षात्कार में सौम्या ने बताया था कि वह साल 2008 में काबुल गई थीं। यह देखना उनके लिए दिल दहला देने वाला है कि कैसे वहां के लोग अपने जीवन के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं। यह हालात काफी परेशान करने वाले हैं। हालांकि, वह उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही हैं। वह काबुल में रहने के दौरान बने दोस्तों के लिए भी चिंतित हैं। 

सौम्या टंडन  ने ई-टाइम्स से कहा, जिनके जरिए मैं अफगानिस्तान गई थी...मैंने उन भारतीय दोस्तों से संपर्क करने की कोशिश की, मुझे कोई रिप्लाई नहीं मिला...मैं असहाय महसूस कर रही हूं। सौम्या ने बताया कि उनकी यूनिट में को-एक्टर और एक क्रू मेंबर समेत दो महिलाएं थीं। उन्होंने बताया कि यहां रहना महिलाओं के लिए कितना मुश्किल था और किस तरह उन्हें अपनी आजादी के लिए लड़ना पड़ रहा है। यहां के लोग सालों से डर और अनिश्चितता का जीवन जी रहे थे और उनके साथ फिर वहीं हुआ।

Web Title: Saumya Tandon by sharing old picture with Afghan man says I feel helpless afghanistan crisis

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे