'बिग बॉस 13' के प्रोमो के लिए स्टेशन मास्टर बने सलमान खान, ये होगी इस बार की थीम

By मेघना वर्मा | Updated: August 20, 2019 16:04 IST2019-08-20T16:04:48+5:302019-08-20T16:04:48+5:30

सलमान खान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। खबरों की मानें तो प्रोमों में वे केबिन में बैठे होंगे जो पास से गुजरने वाली ट्रेनों के झटकों से हिलते हुए नजर आएंगे।

salman khan look like station master for bigg boss 13 promo | 'बिग बॉस 13' के प्रोमो के लिए स्टेशन मास्टर बने सलमान खान, ये होगी इस बार की थीम

'बिग बॉस 13' के प्रोमो के लिए स्टेशन मास्टर बने सलमान खान, ये होगी इस बार की थीम

Highlightsबिग बॉस 13वें सीजन को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।बिग बॉस में इस बार एंट्री करने वाले सेलेब्स के नामों पर भी काफी चर्चा हो रही है।

टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस के 13वें सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं इसके नए प्रोमो शूट के लिए सलमान खान की एक नई तस्वीर सामने आयी है। जिसमें सलमान खान स्टेशन मास्टर के लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में सलमान के लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 

इस बार शो पर आने वाले कंनटेस्टेंट के नाम पर भी बाजार में चर्चा गर्म है। इन नामों में बॉलीवुड से लेकर राजनीति और खेल से भी नाम सामने आ रहा है। वहीं हर बार बिग बॉस की थीम भी चर्चा में रहती है। उसे लेकर भी कई अटकले लगाए जा रहे हैं। इस सीजन को लेकर भी लोग कयास लगा रहे हैं। 

द क्विंट की मानें तो मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात को बताया जा रहा है कि इस बार का थीम हॉरर होने वाला है। 12वें सीजन के विचित्र जोड़ी के बाद अब मेकर्स इस शो नए सीजन में हॉरर थीम रख सकते हैं। बताया तो ये भी जा रहा है कि इस बार सारे कंटेस्टेंट बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े हुए होंगे। 

सलमान खान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। खबरों की मानें तो प्रोमों में वे केबिन में बैठे होंगे जो पास से गुजरने वाली ट्रेनों के झटकों से हिलते हुए नजर आएंगे। वहीं सलमान खान इस प्रोमों में नए सीजन का कॉन्सेप्ट बताते हुए भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि ये नया सीजन पिछली वाली की तुलना में शांत रहेगा।

Web Title: salman khan look like station master for bigg boss 13 promo

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे