‘प्रतिज्ञा’ फेम पूजा गौर ने अनुपम श्याम को याद करते हुए कहा- ‘बाऊजी’ से जुड़ गया था एक खास रिश्ता

By वैशाली कुमारी | Published: August 10, 2021 07:49 PM2021-08-10T19:49:25+5:302021-08-10T19:49:25+5:30

अनुपम श्याम ने प्रतिज्ञा सीरियल में अभिनेत्री पूजा गौर के ससुर यानी "सज्जन सिंह " की भूमिका निभाई थी।

Remembering Anupam Shyam, 'Pratigya' fame Pooja Gaur said - 'Bauji' had a special relationship | ‘प्रतिज्ञा’ फेम पूजा गौर ने अनुपम श्याम को याद करते हुए कहा- ‘बाऊजी’ से जुड़ गया था एक खास रिश्ता

नुपम श्याम ने प्रतिज्ञा सीरियल में अभिनेत्री पूजा गौर के ससुर यानी "सज्जन सिंह " की भूमिका निभाई थी।

Highlightsसीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता सज्जन सिंह का आठ अगस्त की रात को निधन हो गया कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके अनुपम श्याम को प्रसिद्ध ‘प्रतिज्ञा’ से मिली

सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता सज्जन सिंह का आठ अगस्त की रात को निधन हो गया। उनके निधन पर बॉलीवुड और टीवी से जुड़े तमाम लोगों ने शोक व्यक्त जताया।

कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके अनुपम श्याम को प्रसिद्ध ‘प्रतिज्ञा’ से मिली। प्रतिज्ञा सीरियल में काम करने के बाद उन्हें बहुत लोकप्रियता मिली और वह सज्जन सिंह के नाम से घर घर में पहचाने जाने लगे। अनुपम श्याम ने प्रतिज्ञा सीरियल में अभिनेत्री पूजा गौर के ससुर यानी "सज्जन सिंह " की भूमिका निभाई थी। पूजा का नाम ‘प्रतिज्ञा’ था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुपम श्याम को याद करते हुए अब एक पोस्ट साझा की है।

तस्वीरें-वीडियो किया शेयर 

पूजा ने कहा कि उनका रिश्ता बेहद खास था। एक पिता और बेटी की तरह था। उनकी सिखाई हुई चीजों के लिए वह हमेशा उनकी आभारी रहेंगी। पूजा ने सज्जन सिंह के साथ एक बुमरैंग वीडियो शेयर किया। इसके अलावा उन्होंने उनसे जुड़ी काफी तस्वीरें शेयर की हैं।

एक अलग-सा लगाव था 

पूजा लिखती हैं कि ‘प्रतिज्ञा’ और ‘सज्जन सिंह ठाकुर’ भले ही दो अलग-अलग सोच वाले लोग रहे हों, लेकिन ‘बाऊजी’ और ‘बिटिया’ का सम्बंध बहुत खास था। उन्होने मुझे शब्दों के सही उच्चारण सिखाए, जिस तरह एक टीचर किसी बच्चे को सिखाता है। आपकी दी हुई हिंदी की अनमोल किताबें आज भी मेरे पास हैैं। आपकी कमी हमेशा महसूस होगी। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। 

 लंबे समय से थे बीमार 

आपको बता दें कि 63 वर्षीय अनुपम श्याम का पिछले डेढ़ सालों से बीमार थे। उनका किडनी का इलाज चल रहा था। मल्टीपल आर्गन फेल होने की वजह से उनका निधन हुआ।

Web Title: Remembering Anupam Shyam, 'Pratigya' fame Pooja Gaur said - 'Bauji' had a special relationship

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे