एक कमरे के घर में रहने को मजबूर हुए प्रत्युषा बनर्जी के माता-पिता, दिवंगत बेटी का केस लड़ते-लड़ते हुए कंगाल
By अनिल शर्मा | Updated: July 30, 2021 19:19 IST2021-07-30T16:46:05+5:302021-07-30T19:19:39+5:30
प्रत्युषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी ने अपनी बेबसी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बेटी के मौत के बाद से उनके जीवन में काफी कुछ घटित हुआ। शंकर बनर्जी ने कहा कि यह घटना (प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या) किसी भयानक तूफान की तरह थी, जो आकर उनका सब कुछ उड़ा ले गई।

एक कमरे के घर में रहने को मजबूर हुए प्रत्युषा बनर्जी के माता-पिता, दिवंगत बेटी का केस लड़ते-लड़ते हुए कंगाल
साल 2016 में प्रत्यूषा बनर्जी के आत्महत्या के बाद से उनके माता-पिता का हाल बेहाल हो चुका है। नौबत ये आ गई है कि दिवंगत बेटी का केस लड़ते-लड़ते कंगाली के छोर पर पहुंच चुके हैं। एक कमरे में रहने को मजबूर हैं। प्रत्युषा बनर्जी के आत्महत्या में अभिनेत्री के पिता ने उनके तत्कालीन ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर उनकी मौत का आरोप लगाया था। इस से जुड़ा वे केस लड़ रहे हैं जिसकी सुनावई होईकोर्ट में चलती है।
आजतक को दिए अपने इंटरव्यू में प्रत्युषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी ने अपनी बेबसी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बेटी के मौत के बाद से उनके जीवन में काफी कुछ घटित हुआ। शंकर बनर्जी ने कहा कि यह घटना (प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या) किसी भयानक तूफान की तरह थी, जो आकर उनका सब कुछ उड़ा ले गई। उन्होंने कहा कि उनके पास एक पैसा भी नहीं बचा था और केस लड़ते-लड़ते अपना सब कुछ खो दिया है।
बेटी उनके लिए सहारा थी। उसकी कमाई से ही घर चलता था। उसके जाने के बाद पिता कंगाल हो चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, प्रत्यूषा के अलावा उनके पास और कोई सहारा नहीं था। दुखी पिता ने साझा किया कि यह प्रत्यूषा थी जो उन्हें अर्श तक ले गई थी और उसके जाने के बाद वे फर्श पर लौट आए। हादसे ने उनका सबकुछ छीन लिया है। शंकर ने खुलासा किया, कई बार, ऐसी स्थिति आई है जहां हमें कर्ज लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।