आयांश के लिए 16 करोड़ की दुनिया की सबसे महंगी दवा के लिए मदद करेंगे अमिताभ बच्चन, केबीसी में की दान की घोषणा

By अनिल शर्मा | Published: September 11, 2021 04:01 PM2021-09-11T16:01:48+5:302021-09-11T16:23:58+5:30

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक नए प्रोमो वीडियो में, अमिताभ ने कहा, देवियों और सज्जनों, फराह एक 17 महीने के अयांश नाम के बच्चे के लिए खेल रही है, जो एक बीमारी से पीड़ित है।

kbc amitabh bachchan will help for the world's most expensive medicine of 16 crores for ayansh suffers from spinal muscular atrophy | आयांश के लिए 16 करोड़ की दुनिया की सबसे महंगी दवा के लिए मदद करेंगे अमिताभ बच्चन, केबीसी में की दान की घोषणा

आयांश के लिए 16 करोड़ की दुनिया की सबसे महंगी दवा के लिए मदद करेंगे अमिताभ बच्चन, केबीसी में की दान की घोषणा

Highlightsस्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) से पीड़ित आयांश के लिए केबीसी में पहुंची फराह खानआयांश के इलाज में 16 करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत हैशो पर अमिताभ बच्चन ने भी मदद की घोषणा की है

कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन ने आयांश मदन के इलाज के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन में मदद की घोषणा की है। अमिताभ ने कहा कि वह भी अपनी तरफ से मदद करेंगे। गौरतलब है कि आयांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी की बीमारी से पीड़ित है जिसके इलाज में 16 करोड़ के इंजेक्शन की जरुरत है। इस इंजेक्शन के लिए बॉलीवुड की कोरियोग्राफर व फिल्म निर्माता फराह खान केबीसी के स्पेशल एपिसोड में गेम खेलकर कर रकम जुटाएंगी। जिसमें दीपिका पादुकोण भी उनका साथ देंगी।

इस दौरान फराह खान ने कहा कि वह चाहती हैं कि केबीसी पर वह जो भी पैसा कमाएं, वह स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) से पीड़ित बच्चे के लिए एक बहुत महंगा इंजेक्शन खरीदने के लिए जाए, जो एक दुर्लभ बीमारी है जिसकी वजह से बच्चे के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र प्रभावित होती है। फराह के इस सराहनीय कमद में अमिताभ बच्चन भी अपने योगदान की बात कहते हैं।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक नए प्रोमो वीडियो में, अमिताभ ने कहा, देवियों और सज्जनों, फराह एक 17 महीने के अयांश नाम के बच्चे के लिए खेल रही है, जो एक बीमारी से पीड़ित है। प्रोमो में एक वीडियो चलता है जिसमें आयांश की मां बेटे की बीमारी के बारे में बताती हैं। वह कहती हैं कि बच्चा सात महीने का होने के बाद भी अपने अंगों को ज्यादा नहीं हिला पा रहा था। उसकी जांच के बाद पता चला कि वह एसएमए से पीड़ित है।

इस वीडियो को देख फराह खान काफी भावुक हो जाती हैं। और रोती हुई कहती हैं- जब तक अयांश दो साल का होता है, तब तक जोलगेन्स्मा नाम की एक दवा होती है, जो दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन है। इसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है। और इससे उसकी जान बच सकती थी। हम इस बच्चे को बचाना चाहते हैं सर। फराह की बात सुन अमिताभ अपनी तरफ से भी मदद की घोषणा करते हैं।

अमिताभ बच्चन कहते हैं- मुझे नहीं पता कि मुझे यह कहना चाहिए या नहीं, लेकिन फराह, मैं व्यक्तिगत रूप से भी योगदान देना चाहूंगा। मैं आपको राशि बाद में बताऊंगा, मैं यहां इस पर चर्चा नहीं करना चाहता। फराह ने हाथ जोड़कर अमिताभ बच्चन का आभार जताते हुए कहा- सर, आपका बहुत आभारी हूं। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से आगे आने और मदद करने का भी आग्रह किया।

Web Title: kbc amitabh bachchan will help for the world's most expensive medicine of 16 crores for ayansh suffers from spinal muscular atrophy

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे