KBC 11: 'छत्रपति शिवाजी महाराज' के अपमान पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी, कही ये बड़ी बात

By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 9, 2019 14:43 IST2019-11-09T14:43:55+5:302019-11-09T14:43:55+5:30

अमिताभ बच्चन द्वारा 'कौन बनेगा करोड़पति' में पूछे गए एक सवाल की वजह से केबीसी बायकॉट करने की मांग उठने लगी थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शो के मेकर्स ने लोगों से माफी मांगनी पड़ी थी।

KBC 11: Amitabh Bachchan apologizes for insulting 'Chhatrapati Shivaji Maharaj', Says this big thing | KBC 11: 'छत्रपति शिवाजी महाराज' के अपमान पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी, कही ये बड़ी बात

KBC 11: 'छत्रपति शिवाजी महाराज' के अपमान पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी, कही ये बड़ी बात

टीवी के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में 'मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज' से जुड़े एक सवाल पर पिछले कुछ दिनों से अमिताभ बच्चन ट्रोल हो रहे थे। सोशल मीडिया पर इस शो की कड़ी निंदा की जा रही थी। इसके बाद 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के मेकर्स ने ट्विटर पर लोगों से माफी मांगी थी। अब अमिताभ बच्चन ने भी लोगों ने माफी मांगी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करके माफी मांगी।

अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा- "मेरी अपमान करने की ऐसी कोई मंशा नहीं थी। अगर भावनाएं आहत हुई हैं तो माफी।"


अमिताभ बच्चन द्वारा 'कौन बनेगा करोड़पति' में पूछे गए एक सवाल की वजह से केबीसी बायकॉट करने की मांग उठने लगी थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शो के मेकर्स ने लोगों से माफी मांगी, साथ ही एक वीडियो भी जारी किया था। ट्विटर पर  #Boycott_KBC_SonyTv ट्रेंड करने लगा। 


इस मामले के पीछे वजह क्या है ये हम आपको बता देते हैं... केबीसी 11 का पिछला एरिसोड 6 नवंबर को टेलिकास्ट हुआ था। इस एपिसोड में हॉट सीट पर बैठीं शाहेदा चंद्रन से अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा जो कि इस विवाद की वजह बन गया। अमिताभ बच्चन ने सवाल किया...

इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे?
ऑप्शन्स हैं-
A. महाराणा प्रताप            B. राणा सांगा
C. महाराजा रणजीत सिंह  D. शिवाजी

लोगों ने इस सवाल पर इसलिए विवाद मचा दिया क्योंकि इस सवाल में औरंगजेब को काफी इज्जत दी गई है यानी उनका नाम लिखा है... मुगल सम्राट औरंगजेब, लेकिन सवाल के ऑप्शन में छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम सिर्फ 'शिवाजी' ही लिखा गया है। बस इसी बात का बुरा लोगों को लग गया और विवाद बढ़ गया। लेकिन अब अमिताभ बच्चन और केबीसी शो के मेकर्स ने लोगों से माफी मांग ली है।

Web Title: KBC 11: Amitabh Bachchan apologizes for insulting 'Chhatrapati Shivaji Maharaj', Says this big thing

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे