कपिल शर्मा को चैनल पर आया था बहुत गुस्सा, जब टैक्स के नाम पर काट लिये थे 3 लाख रुपये

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 30, 2022 07:20 PM2022-01-30T19:20:52+5:302022-01-30T19:28:57+5:30

कपिल शर्मा ने जब पहली बार 10 लाख रुपए का पुरस्कार जीता तो उन्हें लगा था कि जीवन में इससे ज्यादा कुछ हासिल नहीं होगा।

Kapil Sharma says he got angry at channel as ₹3 lakh was deducted from The Great Indian Laughter Challenge prize money | कपिल शर्मा को चैनल पर आया था बहुत गुस्सा, जब टैक्स के नाम पर काट लिये थे 3 लाख रुपये

कपिल शर्मा को चैनल पर आया था बहुत गुस्सा, जब टैक्स के नाम पर काट लिये थे 3 लाख रुपये

Highlightsस्टार चैनल ने पुरस्कार के ​​10 लाख रुपये में से 3.10 लाख रुपये टीडीएस काट लिये थे तब कपिल शर्मा ने सोचा कि इनाम 10 लाख रुपये का है फिर बिना बताए लाखों रुपये कैसे काट लियेयह उस दौर की बात है जब कपिल शर्मा ने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' सीजन 3 जीता था

मुंबई: 'कॉमेडी विद कपिल शर्मा' वाले मशहूर कॉमेडियन और जबरदस्त होस्ट कपिल शर्मा ने एक ऐसे बाकये का खुलासा किया है कि जिसे सुनकर आपर भी हंस पड़ेंगे।

कपिल ने जब सुपरहिट शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जीता था तो उन्हें घोषित हुए पुरस्कार की राशि में से आयोजक स्टार चैनल ने ​​3.10 लाख रुपये की कटौती करके बाकि बचे पैसे उन्हें दे दिये।

अब कपिल शर्मा ने सोचा कि जब टीवी पर इनाम की राशि 10 लाख रुपये बताई गई है तो आखिर चैनेल वालों ने लाखों रुपये उन्हें बिना बताए कैसे काट लिये। वो मन ही मन गुस्सा हो रहे थे कि जरूर कुछ टेढ़ा मामला है। आखिर बताए गये पैसे तो उनके अकाउंट में आये नहीं। 

कपिल शर्मा ने थोड़े दिनों के बाद स्टार चैनल के अधिकारियों से मुलाकात की और नाराजगी भरे लहजे में कहा कि आपने तो मुझे जीते हुए 10 लाख रुपये पूरे नहीं दिये। जबकि चेक तो आपने सबके सामने 10 लाख रुपये का थमाया था। वो 10 लाख का चेक जब मैंने बैंक में डाला तो खाते में 6 लाख के आसपास ही जमा हुए और बाकि तो मेरे खाते में आये ही नहीं।

इसे सुनकर चैनेल के अधिकारी ने उन्हें समझाया कि वो पैसे चैनेल ने अपने पास नहीं रखे, वो तो सरकार के नियमों के तहत टीडीएस कटता है। इस वजह से आपके चेक में 3.10 लाख रुपये की कटौती हुई। कपिल शर्मा ये किस्सा उस दौर की बता रहे थे जब वो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' सीजन 3 के विजेता बने थे।

कपिल शर्मा ने कहा कि मैंने उस शो में हंसी को बतौर चैलेंज लिया था और लोगों को हंसाकर मैंने वो शो जीता था। मेरे जीवन में वह पहली सफलता थी और वो पल मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था। 

कपिल शर्मा कहते हैं कि मैंने पहली बार 10 लाख रुपए जीते थे। उस वक्त मुझे लगा था कि जीवन में इससे ज्यादा कुछ हासिल नहीं होगा। इसलिए मैंने वो चेक लैमिनेट करवाकर अपने अमृतसर के घर पर सजाकर रखा था। वो 10 लाख रुपये का चेक था। 

Web Title: Kapil Sharma says he got angry at channel as ₹3 lakh was deducted from The Great Indian Laughter Challenge prize money

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे