अस्पताल से डिसचार्ज हुई 82 साल की दादी, घर आकर सबसे पहले देखा 'द कपिल शर्मा शो'

By अमित कुमार | Published: June 22, 2020 11:53 AM2020-06-22T11:53:17+5:302020-06-22T11:53:17+5:30

पिछले तीन महीनों से 'द कपिल शर्मा शो' का कोई नया शो शूट नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी फैंस की दीवानगी बरकरार है। लोग पुराने एपिसोड को ही बार-बार देख रहे हैं।

kapil sharma give this special message to his 82 year old women | अस्पताल से डिसचार्ज हुई 82 साल की दादी, घर आकर सबसे पहले देखा 'द कपिल शर्मा शो'

कपिल शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन। (फाइल फोटो)

Highlightsकपिल की एक 82 साल की दादी फैन ने अस्पताल से डिसचार्ज होते ही यह शो देखने की इच्छा जाहिर की।घरवालों ने दादी को लैपटॉप पर शो दिखाकर उनकी ख्वाहिश पूरी की। मालूम हो, कोरोना वायरस के कारण शूटिंग करने के लिए भी कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि इस महामारी की चपेट में कोई न आ सके।

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी शो लोगों के बीच कॉफी पॉपुलर है। द कपिल शर्मा शो के पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह शो टीआरपी के मामले में हमेशा टॉप पर बना रहता है। कोरोना वायरस की वजह से शूटिंग पर रोक लगने के कारण पिछले तीन महीने से शो का एक भी नया एपिसोड शूट नहीं किया जा सका है।

हालांकि, फैंस इस शो के पुराने एपिसोड का मजा भी जमकर उठा रहे हैं। हाल ही में कपिल की एक 82 साल की दादी फैन ने अस्पताल से डिसचार्ज होते ही यह शो देखने की इच्छा जाहिर की। 82 साल की दादी ने अस्पताल से लौटने के बाद सबसे पहले 'द कपिल शर्मा शो' देखने की ख्वाहिश जताई। इसके बाद घरवालों ने दादी को लैपटॉप पर शो दिखाकर उनकी ख्वाहिश पूरी की। 

शख्स ने कपिल को कहा- थैंक्यू

अपनी दादी की तस्वीर शेयर कर शख्स ने ट्विटर पर लिखा- 'मेरी 82 साल की दादी अभी-अभी अस्पताल से वापस आई हैं और सबसे पहले उन्होंने कपिल शर्मा का शो देखने के लिए कहा। इस तरह का आशीर्वाद पैसों से नहीं खरीदा जा सकता है। धन्यवाद सर।' इस ट्वीट को देखने के बाद कपिल शर्मा ने बिना देर किए ही इसका जवाब दिया। 

कपिल शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन

कपिल शर्मा ने लिखा- 'प्लीज अपनी दादी को हाथ जोड़ कर मेरे प्रणाम कहना। भगवान उन्हें अच्छी सेहर और खुशियां दें। आभार'। मालूम हो, कोरोना वायरस के कारण शूटिंग करने के लिए भी कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि इस महामारी की चपेट में कोई न आ सके। दिशा-निर्देशों के अनुसार, शूटिंग के दौरान 33 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को उपस्थित होने का सुझाव नहीं दिया गया है।
 

Web Title: kapil sharma give this special message to his 82 year old women

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे