Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर ने इस कंटेस्टेंट को कहा दोगला, फिर फूटफूट कर रोए

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 6, 2018 14:17 IST2018-12-06T14:17:22+5:302018-12-06T14:17:22+5:30

सुरभि राणा और रोहित सुचांति टास्क जीतकर अगले हफ्ते की कैप्टेन्सी के दावेदार बन चुके हैं, दीपक ने एक मसले पर सोमी से माफी मागीं और अपने आप को गुनहगार कहा।

In Bigg boss house ,Two contestent will competete for captaincy task ,deepak thakur feel sadly | Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर ने इस कंटेस्टेंट को कहा दोगला, फिर फूटफूट कर रोए

फाइल फोटो

-दुष्यंत राघव

बीबी बस वाले टास्क में शुरुआत में ही रोमिल चौधरी गेम से बाहर हो गए। बिग बॉस ने इस टास्क में रोमिल चौधरी को संचालक बनाया। गेम के अंत तक मशूहर पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत, मराठी  बिग बॉस की विनर मेघा, टीवी एक्टर दीपिका कक्कड़ , करनवीर और जसलीन मस्थारु आउट हो चुके थे। सुरभि राणा और रोहित  सुचांति टास्क जीतकर अगले हफ्ते की कैप्टेन्सी के दावेदार बन चुके हैं।
 
टास्क के अंत में दीपक, रोहित, सुरभि राणा और सोमी खान गेम में बचे। चौकाने वाली बात तो ये है कि रोहित, दीपक ठाकुर का बैग लेकर बाहर आए और उन्हें इस गेम से बाहर किया। इस दौरान अगली बार सोमी खान को भी रोहित ने द्वारा टास्क से बाहर कर दिया। दीपक ठाकुर ने रोहित और सुरभि को दोगला कहा। दरअसल दीपक सोमी का बैग लेना चाहते थे, मगर सुरभि, रोहित और दीपक के बीच काफी बहस हुई। सोमी ने भी इन तीनों को दोगला कहा। 
 
टास्क में जो भी कटेंस्टेंट दूसरे सदस्य का बैग लेकर बीबी बस से पहले उतर जाएगा, वो इस कैप्टेन्सी टास्क से बाहर हो जाएंगे। घर के हर सदस्य के बैग में एक राशि दी गई। जो भी प्रतिनिधि इस टास्क से बाहर हो जाएगा, तो उस सदस्य के बैग की राशि शो की प्राइज मनी में एड कर दी जाएगी। आपको बता दे की शो की प्राइज मनी टास्क से पहले 23 लाख 40 हजार थी, लेकिन आउट हुए टास्क सदस्यों की जमा राशि 19 लाख 95 हजार रहीं। बिग बॉस ने शो की राशि और टास्क की राशि मिलाकर अब शो की राशि 43 लाख 35 हजार हो गई हैं। घर के सदस्यों की बैग की राशि कुछ इस तरह है, जो शो की प्राइज मनी में ऐड हुई हैं।

सोमी खान - 6,25,000
रोमिल चौधरी - 10,000
श्रीसंत - 20,000
जसलीन - 35,000
मेघा - 2,50,000
दीपिका - 4,50,000
करनवीर - 2,85,000
दीपक ठाकुर - 3,20,000

आखिर क्यों दीपक को हो रही है अपनी गलती महसूस

दीपक ठाकुर इस शों में काफी चर्चित रहते है। वो हैप्पी कल्ब का हिस्सा रह चुके है। रोमिल से भी उनकी दोस्ती अब खत्म हो चुकी है। बीबी बस केप्टेन्सी टास्क से बाहर होने के बाद वो काफी निराश हो गए, क्योकि रोहित और सुरभि ने उन्हें धोखा दिया। सोमी खान को  दीपक ठाकुर की  बातों का बुरा लगा और उन्हे दोगली गेम का हिस्सा बताया। दीपक ने टास्क वाली बात पर सोमी से माफी मागीं और अपने आप को गुनहगार कहा। दीपक ने सोमी खान से कहा कि मैं अपने आप में गिल्ट महसूस कर रहा हूं।
 
सोमी ने दीपक पर नाराजगी जताते हुए कहा कि तुमने बहुत गलत किया हैं। दीपक ने इस बात पर बाथरूम में जाकर अपने आप को दंडित किया। करनवीर ने दीपक को समझाया की सोमी और मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं हैं,तुम अपने आप को संभालो। रोमिल ने भी उन्हे समझाने की कोशिश की मगर दीपक ने रोमिल से साफ कहा कि इस घर में कोई रिश्ते मायने नहीं रखते। यहां सब गेम खेलने आते हैं।

(दुष्यंत राघव लोकमत न्यूज में इंटर्न करते हैं।)

Web Title: In Bigg boss house ,Two contestent will competete for captaincy task ,deepak thakur feel sadly

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे