एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी द्वारा बनाई गई 'गंदी बात' का विवादित पोस्टर हुआ वायरल, जानिए क्या है सनसनीखेज मामला
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 13, 2023 01:13 PM2023-06-13T13:13:43+5:302023-06-13T13:46:29+5:30
टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाला शो 'गंदी बात' के छठे सीजन के लिए जारी थंबनेल पर उठा विवाद।
मुंबई: मनोरंजन जगत में तेजी से पैर फैला रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मची प्रतिस्पर्धा में न केवल आक्रामक पटकथा, संवाद और स्टोरी प्लॉट को विवादों की चाशनी में लपेट कर परोसने की रवायत शुरू हो गई है बल्कि कई बार तो ओटीटी शो सारे सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए उनमुक्त तरीके से कहानियों को दर्शकों के सामने पेश करते हैं कि उनसे विवादों का गहरा नाता जुड़ जाता है।
इसी क्रम में टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाला शो 'गंदी बात' पहले ही अपनी द्विअर्थी संवाद और विवादास्पद फिल्मांकन के कारण भारतीय जनमानस को झकझोरने वाला माना जाता है। अब इसी 'गंदी बात' शो के लिए जारी हुए एक पोस्टर ने अच्छा-खासा विवाद खड़ा कर दिया है।
जी हां, ग्रामीण भारत में कामुकता की खोज करने वाला शो 'गंदी बात' के अगले सीरीज का पोस्टर जारी होते ही विवादों में घिर गया है और इस कारण ट्विटर पर एकता कपूर और उनके प्रोडक्शन हाउस को कापी खरी-खोटी सुनने को मिल रहा है। दरअसल यह विवाद इस कारण पनपा क्योंकि ट्विटर यूजर्स ने 'गंदी बात' शो के छठे सीजन के लिए जारी थंबनेल की कड़ी आलोचना की है।
जिसमें सिर पर पल्लू लिये एक बोल्ड भारतीय महिला को पारंपरिक परिधान साड़ी में दिखाया गया है। जिसके कमर के पास दोनों तरफ मोर दिखाई दे रहे हैं और महिला के बैकग्राउंड में कमल दिखाया गया है, मानो वो स्वयं कमल पर बैठी हों। ट्वीटर यूजर्स इसमें आभासी तौर पर मां लक्ष्मी के समान बता रहे हैं।
इस मामले में शो की निर्माता एकता कपूर के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताते हुए एक ट्विटर यूजर ने थंबनेल साजा करते हुए ट्वीट किया, "ऑल्ट बालाजी एकता कपूर का है। बालाजी तो नाम में ही मौजूद है, लेकिन काम बिल्कुल उलटा है। इसमें सॉफ्ट पोर्न परोसा जाता है। अगर आप उससे संतुष्ट नहीं हैं तो देवी लक्ष्मी जैसा थंबनेल बनाया है लेकिन एक 'गंदी महिला' को कमल पर बिठाया है। क्या यह मुझे ही आपत्तिजनक लगता है या आप सभी भी इससे असहमति जताते हैं।
Alt Balaji एकता कपूर का है, नाम में ही बालाजी विराजमान हैं, लेकिन काम बिलकुल उलटे हैं, इसमें एक तरह से सॉफ्ट पोर्न परोसा जाता है, उस से भी मन नहीं भरा तो लक्ष्मी जी जैसा मिलता जुलता थंबनेल क्रिएट कर दिया, कमल के फूल पर एक गन्दी सी औरत को बैठा दिया, क्या सिर्फ मुझे ये आपत्तिजनक लग… pic.twitter.com/atIiIpboa3
— Nitin Shukla 🇮🇳 (@nshuklain) June 13, 2023
यही नहीं ट्विटर पर अनेक यूजर्स ने ऑल्ट बालाजी के इस थंबनेल पर अपनी निराशा व्यक्त की है। एक ट्विटर यूजर ने प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य को टैग करते हुए कहा कि ऑल्ट बालाजी को बैन करें और इस समाज को बचाएं।
,
@PMOIndia@HMOIndia@ianuragthakur@AskAnshul@ajeetbharti@narendramodi please ban on ALT BALAJI for save our culture and society 🙏🙏🙏 https://t.co/IjSMn1ECeZ
— Amit Kumar Singh (@amitk3singh) June 13, 2023
मालूम हो कि एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाले शो गंदी बात को कथिततौर पर शॉफ्ट पोर्न माना जाता है। इसे लेकर समाज के कई वर्गों द्वारा रोष व्यक्त किया जा चुका है लेकिन चूंकि यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिये दर्शकों तक पहुंचता है। इस कारण इसे लेकर सरकार द्वारा कोई कठोर निर्णय नहीं लिया जा सकता है।