टीवी पर मेरे पेट को सर्कल किया गया था, बॉडी-शेमिंग को लेकर Bigg Boss OTT कंटेस्टेंट नेहा भसीन
By अनिल शर्मा | Updated: August 9, 2021 12:22 IST2021-08-09T12:02:26+5:302021-08-09T12:22:21+5:30
एक इंटरव्यू में नेहा भसीन ने बताया कि एक टीवी चैनल ने उनके पेट को सर्किल किया और उनसे कहा कि उनका वो वीडियो ऑन एयर नहीं किया जाएगा, क्योंकि उसमें वो काफी मोटी दिखाई दे रही हैं। हालांकि उस वक्त उनका वजन सिर्फ 49 किलो था।

Bigg Boss OTT's Neha Bhasin, PHOTO: Social media
बॉलीवुड सिंगरनेहा भसीनबिग बॉस ओटीटी में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया है। रविवार को वूट सलेक्ट पर हुए इसके प्रीमियर में उन्होंने घर में प्रवेश किया है। शो का हिस्सा बनने से पहले एक साक्षात्कार में नेहा ने बॉडी शेमिंग के बारे में जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि एक टीवी मीटिंग के दौरान उनके पेट को सर्किल किया गया था और मोटा बताकर उसका प्रसारण नहीं किया गया था।
जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक टीवी चैनल ने उनके पेट को सर्किल किया और उनसे कहा कि उनका वो वीडियो ऑन एयर नहीं किया जाएगा, क्योंकि उसमें वो काफी मोटी दिखाई दे रही हैं। हालांकि उस वक्त उनका वजन सिर्फ 49 किलो था। नेहा ने बताया था कि जब उन्होंने घर छोड़ा, तो वह एक बहुत ही सामान्य बच्ची थीं जिसके अंदर कोई असुरक्षा या किसी भी तरह की समस्या नहीं थी, लेकिन वह तो बस शुरुआत थी। सिंगर ने कहा कि मेरे पास ऐसे कई उदाहरण हैं जिसपर मैं एक किताब लिख सकती हूं।
नेहा भसीन ने अपने अनुभव साझा करते हुए आगे कहा कि आज, मैं बड़ी हो गई हूं। लेकिन यहां 18-19 साल के बच्चे ये सपना लेकर आते हैं कि सब अच्छा होगा। उन्हें पता होना चाहिए कि अच्छी चीजें होंगी, लेकिन बुरी चीजें भी होंगी। मैं यह नहीं कह रही हूं कि दुनिया बुरी है, लेकिन कभी-कभी आपको इससे गुजरना पड़ता है।
अच्छा भुगतान नहीं मिलता तो 'बिग बॉस' के लिए राजी नहीं होती
गायिका नेहा भसीन ने रिऐलिटी शो 'बिग बॉस' के आगामी सीज़न का हिस्सा बनने को लेकर कहा है कि कई बार बिग बॉस के लिए संपर्क किया गया लेकिन तब मैं भाग नहीं लेना चाहती थी। उन्होंने कहा, (अब) लगा कि यह मेरे लिए सकारात्मक काम कर सकता है...अगर अच्छा भुगतान नहीं मिलता तो बिग बॉस के लिए राजी नहीं होती।