Bigg boss: लाइव वोटिंग के दौरान मॉल में भीड़ हुई बेकाबू , हिना के खींचे गए बाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 5, 2018 09:50 IST2018-01-05T09:48:26+5:302018-01-05T09:50:15+5:30

मुंबई के Inorbit mall में शि‍ल्पा शिंदे, हिना खान, लव त्यागी और विकास गुप्ता के सपोर्ट में फैंस की दीवानगी को देखा गया।

bigg boss fans misbehave with hina khan pull her hair | Bigg boss: लाइव वोटिंग के दौरान मॉल में भीड़ हुई बेकाबू , हिना के खींचे गए बाल

Bigg boss: लाइव वोटिंग के दौरान मॉल में भीड़ हुई बेकाबू , हिना के खींचे गए बाल


बिग बॉस 11 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। शो के मेकर्स ने चारों कंटेस्टेंट यानी शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और लव त्यागी को नॉमिनेट करने का फैसला लिया था। जिसके बाद नॉमिनेटेड हुए चारों कंटस्टेंट ने घर से बाहर जाकर लाइव वोटिंग के लिए अपील की।

मुंबई के Inorbit mall में शि‍ल्पा शिंदे, हिना खान, लव त्यागी और विकास गुप्ता के सपोर्ट में फैंस की दीवानगी को देखा गया। अब पंसदीदा प्रतियोगी की एक झलक देखने के लिए यहां जमकर भीड़ एकत्रित हुई। इस भीड़ का आलम ये था कि लाइव वोट के लिए अपील करने गई हिना खान के बाल किसी ने खींच लिए।  इसके बाद हिना को वापस वैनिटी वैन में लाया गया और फिर हिना ने अपने बालों को ठीक किया गया।

किसी तरह सिक्योरिटी गार्ड्स और बाउंसर्स की मदद से कंटेस्टेंट को भीड़ से अलग रखने की कोशिश की जा रही था। मगर इसी बीच वो हो गया जिसका डर था। जी हां। बैरिकेट्स और सिक्योरिटी वॉल्स को लांघते हुए फैंस हिना खान के करीब जा पहुंचे। भीड़ में मौजूद शरारती लोगों ने हिना से बद्तमीजी करते हुए उनके बाल तक खींच लिए। 


सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में फैन्स देखें जा सकते हैं। बता दें कि बिग बॉस में इस बार अब तक का सबसे बड़ा नॉमिनेशन ट्विस्ट देखने को मिलेगा। 

Web Title: bigg boss fans misbehave with hina khan pull her hair

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे