Bigg Boss 13 New Promo: सलमान खान ने दिया शो का हिंट, करण वाही के साथ ये एक्ट्रेस भी आई नजर
By मेघना वर्मा | Updated: September 1, 2019 11:52 IST2019-09-01T11:52:53+5:302019-09-01T11:52:53+5:30
मेकर्स बिग बॉस सीजन 13 का एक प्रोमो वीडियो जारी कर चुके हैं। इस वीडियो में सलमान खान स्टेशन बने हैं। इस वीडियो में सलमान खान कहते हैं, 'कृपया ध्यान दें बिग बॉस की गाड़ी इस बार होगी सितारा स्पेशल।'

Bigg Boss 13 New Promo: सलमान खान ने दिया शो का हिंट, करण वाही के साथ ये एक्ट्रेस भी आई नजर
टीवी के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार शो को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा सकती है। वहीं मेकर्स ने बिग बॉस 13 का नया प्रोमो वीडिया जारी किया है। जिसमें सलमान खान एक बार फिर से शो का नहीं थीम बता रहे हैं। बता दें इसके पहले भी एक प्रोमो जारी हो चुका है जिसमें सलमान खान स्टेशन मास्टर के गेटअप में दिख रहे हैं।
जारी किए गए नए वीडियो में सलमान खान इस बार शो की तीम को बताते दिख रहे हैं। उनके साथ एक्टर करण वाही और नागिन फेम एक्ट्रेस सुरभी ज्योति भी दिख रही हैं। प्रोमो की शुरुआत होती है और सलमान खान सुरभी के साथ ट्रेड मिल पर दौड़ रही हैं। सलमान खान वीडियो में कहते हैं कि इस बार बिग बॉस में सिर्फ सेलिब्रिटीज होंगे और चार हफ्तों में ही यह शो फाइनल तक पहुंच जाएगा। इसलिए इस बार बहुत सारी चीजों को देखने में मजा आएगा।
वहीं इस वीडियो में सुरभी और करण वाही एक-दूसरे से लड़ते हुए भी दिखाई देते हैं। जिन्हें सलमान खान स्टॉप और स्टार्ट कहते हुए दिखते हैं। बता दें बिग बॉस में स्टार्ट और स्टॉप एक टास्क है जिसे बिग बॉस द्वारा करवाया जाता है। बिग बॉस के आदेश पर एक बजर के बाद जब स्टॉप बोला जाता है तो घरवाले जो भी कर रहे होते हैं उसी पोजिशन पर रुक जाते हैं फिर स्टार्स कहने के बाद ही वो अपनी जगह से हिल सकते हैं। बिग बॉस के इस टास्क को लोग काफी पसंद करते हैं।
बता दें इससे पहले भी मेकर्स बिग बॉस सीजन 13 का एक प्रोमो वीडियो जारी कर चुके हैं। इस वीडियो में सलमान खान स्टेशन बने हैं। इस वीडियो में सलमान खान कहते हैं, 'कृपया ध्यान दें बिग बॉस की गाड़ी इस बार होगी सितारा स्पेशल। चार हफ्तों में पहुंचेगी फिनाले पर, तत्काल। उसके बाद भी सेलिब्रेटिज कुर्ता फाड़ के बनेगे रुमाल। जल्दी आईए वरना पछताइए। कमिंग सून।'
बताया जा रहा है इस बार बिग बॉस का शो 29 सितंबर से शुरू होगा। हलांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। मगर बताया जा रहा है कि इसी सितंबर से शो की शुरुआत हो जाएगी।