Bigg Boss 13: अरहान ने रश्मि को दी नसीहत, कहा- "सिद्धार्थ अगर बदतमीजी करे तो मार देना थप्पड़"
By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 9, 2019 16:43 IST2019-11-09T16:42:20+5:302019-11-09T16:43:12+5:30
शो में एंट्री करते समय अरहान ने कहा था कि वो रश्मि और सिद्धार्थ की दोस्ती कराना चाहते हैं, लेकिन अरहान के एंट्री करने से पहले ही रश्मि को शो से एलिमिनेट होना पड़ा था।

Bigg Boss 13: अरहान ने रश्मि को दी नसीहत, कहा- "सिद्धार्थ अगर बदतमीजी करे तो मार देना थप्पड़" (Photo Credit: Bigg Boss)
सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 13 इन दिनों विवादों की वजह से कुछ ज्यादा ही चर्चा में है। जब से घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है तब से तो विवाद दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। बिग बॉस के घर में कुछ समय पहले वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करने वाले अरहान खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। अरहान खान रश्मि के काफी करीबी दोस्त हैं।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि जब रश्मि देसाई कहती हैं कि वो अब सिद्धार्थ शुक्ला से कभी बात नहीं करेंगी और अगर कभी भी सिद्धार्थ ने उनके साथ बदतमीजी की तो वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी। अरहान खान ने जब रश्मि की यह बात सुनी तो उन्होंने रश्मि से कहा कि अगर अब सिद्धार्थ कभी भी उनसे बदतमीजी करे तो वो उनको थप्पड़ लगाकर पूरी डिग्निटी के साथ शो से बाहर जाएं।
आपको बता दें कि शो में एंट्री करते समय अरहान ने कहा था कि वो रश्मि और सिद्धार्थ की दोस्ती कराना चाहते हैं, लेकिन अरहान के एंट्री करने से पहले ही रश्मि को शो से एलिमिनेट होना पड़ा था। शो में लौटने पर रश्मि अरहान से इस बारे में बात करते हुए कहती हैं कि वो उनकी इस बात से काफी नाराज हैं। रश्मि अरहान से कहती हैं कि जब तुम्हें सब पता है कि अतीत में हम दोनों के बीच क्या हुआ था तो तुम इस तरह की बात कैसे कर सकते हो।
रश्मि के ये कहने पर अरहान को उनकी गलती का एहसास होता है और वो रश्मि से माफी मांगते हैं। इसी के साथ अरहान कहते हैं कि वो कुछ ही दिनों में खुद भी शुक्ला की सबसे खराब साइड देख चुके हैं और वो अब किसी भी तरह से उनके साथ कोई ताल्लुक नहीं रखना चाहते हैं।