'बिग बॉस 12' में सलमान खान लगाएंगे नया तड़का, EX-गर्लफ्रेंड संग शो को करेंगे होस्ट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 20, 2018 10:43 IST2018-04-20T10:43:25+5:302018-04-20T10:43:25+5:30
बिग बॉस एक बार फिर से फैंस को मनोरंजित करने के लिए आने वाला है। इस शो के अगले सीजन के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं।

'बिग बॉस 12' में सलमान खान लगाएंगे नया तड़का, EX-गर्लफ्रेंड संग शो को करेंगे होस्ट
मुंबई, 20 अप्रैल: टीवी का फेमस शो बिग बॉस एक बार फिर से फैंस को मनोरंजित करने के लिए आने वाला है। इस शो के अगले सीजन के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। ऐसे में फैंस एक बार फिर से सलमान को फिर से शो को होस्ट करते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस बार शो में कुछ अलग होने वाला है। खबरों की मानें तो इस बार का शो सलमान अकेले नहीं होस्ट करेंगे, बल्कि उनके साथ एक एक्ट्रेस भी हो सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार बिग बॉस 12 का थीम जोड़ी के कॉन्सेप्ट पर है। इसलिए इस बार घर में एंट्री जोड़ियों में होगी और टीम ने जोड़ियां ढूंढना शुरू भी कर दिया है। तो ऐसे में शो की होस्टिंग भी जोड़ी के स्टाइल में की जाएगी।
इसलिए इस बार सलमान खान शो होस्ट तो करेंगे ही लेकिन इस बार टीम प्लान कर रही हैं कि उनके साथ कोई एक्ट्रेस भी शो होस्ट करे।खबरों के मुताबिक बिग बॉस 12 की होस्ट के लिए कटरीना कैफ का नाम लिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस बार बिग बॉस 12 के को-होस्ट के रूप में कटरीना कैफ का नाम सामने आ रहा है।
सलमान और कैटरीना एक दूसरे को पहले डेट भी कर चुके हैं ऐसे में दोनों का साथ देखना फैंस के लिए काफी मनोरंजित करने वाला रहने वाला है। फिलहाल इस पर कोइई आधिकारिक बयान शो की ओर से अभी तक जारी नहीं किया गया है। हाल ही में सलमान खान और कैटरीना कैट को टाइगर जिंदा है में साथ देखा गया था। दोनों की जोड़ी को फैंस ने जमकर पसंद किया था।
