कांस में दिखाई गई थी भोजपुरी फिल्म, मराठी और बंगला का बढ़ रहा है दबदबा
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 20, 2018 18:16 IST2018-05-20T18:16:40+5:302018-05-20T18:16:40+5:30
भारत की क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को भी बड़े प्लेटफॉर्म मिलने लगे हैं।

कांस में दिखाई गई थी भोजपुरी फिल्म, मराठी और बंगला का बढ़ रहा है दबदबा
नई दिल्ली, 20 मईः अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप इस साल के 'कांन्स फिल्म मार्किट 2018' में भारत की कई फिल्मों को लेकर उतरी। पैलैस-सी पवेलियन नंबर 11 में दुनिया की दूसरी फिल्मों के साथा भारत की भी चुनिंदा फिल्मों को दिखाया गया। इनमें बॉलीवुड और अंतराष्ट्रीय सुपरहिट फिल्में, एनिमेटेड फिल्में, कुछ टीवी शो व 85 प्रसिद्ध चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की फिल्में दिखीं।
इसमें खास बात यह रही कि भारत की क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को भी अल्ट्रा ऑफर ने बड़ा प्लेटफॉर्म दिलाने का काम किया। इनमें मराठी, भोजपुरी और बंगाली भाषा की फिल्में दिखाईं गईं। इसमें बंगाली फैमिली टीवी ड्रामा 'छे ऋतू सात रंग' दिखाई गई।
साथ ही मालगुड़ी डेज, नमस्ते लंदन, आईएम कलाम जैसी फिल्में शामिल रहीं। (जरूर)
इससे पहले इस बार भारत के लिए कांस दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को कांस फिल्म समारोह में टाइटन रेगिनाल्ड एफ लुईस फिल्म आईकन पुरस्कार जाने को लेकर चर्चा में रहा। फिल्म ‘‘मॉम’’ के लिए दिवंगत अभिनेत्री को 65 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए चुना गया था।