भारती सिंह ने सभी अफवाहों पर लगाया विराम, कहा- जून में शुरू नहीं होगी द कपिल शर्मा शो की शूटिंग

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 18, 2020 14:00 IST2020-06-18T14:00:11+5:302020-06-18T14:00:11+5:30

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि जून से द कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी, लेकिन मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है। जून के महीने में शूटिंग शुरू नहीं की जाएगी।

Bharti Singh says Kapil Sharma Show shoot will not resume in June | भारती सिंह ने सभी अफवाहों पर लगाया विराम, कहा- जून में शुरू नहीं होगी द कपिल शर्मा शो की शूटिंग

भर्ती सिंह ने बताया कि जून में नहीं शुरू होगी द कपिल शर्मा शो की शूटिंग (फाइल फोटो)

Highlightsभारती ने बताया कि शूटिंग को लेकर प्रोडक्शन हाउस की ओर से अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की गई हैभारती ने कहा कि जब भी शूटिग शुरू होती है तो वो सबसे ज्यादा खुश नजर आएंगी

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते खुलासा किया है कि द कपिल शर्मा शो की शूटिंग जून के महीने में शुरू नहीं होगी। दरअसल, पिछले कुछ समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि जून से कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, इस मामले में भर्ती ने कहा, 'शूटिंग शुरू करने के लिए स्थिति ठीक नहीं है। कपिल भाई (कपिल शर्मा) शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्सुक नहीं हैं। उन्होंने कम से कम 30 जून तक इंतजार करने का अनुरोध किया है क्योंकि अभी शूटिंग शुरू करने का कोई मतलब नहीं है। कोरोना वायरस के कारण अभी खतरा बना हुआ है। कोई भी अपने स्टाफ या किसी और के जीवन को खतरे में नहीं डालना चाहता।'

भारती ने कहा, 'हमें अभी तक प्रोडक्शन हाउस द्वारा सूचित नहीं किया गया है, लेकिन अगर उन्होंने शूटिंग शुरू करने का फैसला लिया तो मैं सबसे ज्यादा खुश होने वाली हूं। हर किसी की तरह मैं पिछले साढ़े तीन महीने से घर पर ही रह रही हूं और मैं सेट पर वापस जाना चाहती हूं।' मालूम हो, भारती ने पहले कहा था कि शो की शूटिंग जून में फिर से शुरू हो सकती है, लेकिन अब उन्हें ऐसा नहीं लगता है।

मालूम हो, कोरोना वायरस के कारण शूटिंग करने के लिए भी कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि इस महामारी की चपेट में कोई न आ सके। दिशा-निर्देशों के अनुसार, शूटिंग के दौरान 33 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को उपस्थित होने का सुझाव नहीं दिया गया है। इसके अलावा काम के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने का भी सुझाव दिया गया है। 

Web Title: Bharti Singh says Kapil Sharma Show shoot will not resume in June

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे