BARC TRP Ratings Week 43: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को पीछे छोड़कर ये टीवी शो बना नंबर वन, टॉप 5 से बाहर हुआ 'केबीसी'

By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 5, 2019 18:46 IST2019-11-05T18:46:42+5:302019-11-05T18:46:42+5:30

हैरानी वाली बात यह है कि अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' इस बार टॉप 5 में भी नहीं है। जब से सलमान खान का शो 'बिग बॉस 13' शुरू हुआ है, वह एक बार भी टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में शामिल नहीं हुआ है।

BARC TRP Ratings Week 43: This TV show became number one, leaving behind Tarak Mehta, KBC dropped out of Top 5 | BARC TRP Ratings Week 43: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को पीछे छोड़कर ये टीवी शो बना नंबर वन, टॉप 5 से बाहर हुआ 'केबीसी'

BARC TRP Ratings Week 43: तारक मेहता को पीछे छोड़कर ये टीवी शो बना नंबर वन, टॉप 5 से बाहर हुआ केबीसी

Highlights'कौन बनेगा करोड़पति' टीआरपी के टॉप 5 से बाहर हो गया है।'द कपिल शर्मा' शो की टीआरपी में इस बार उछाल देखने को मिला है।

ब्रॉडकास्ट ऑडियन्स रिसर्च काउंसिल (BARC) ने टीवी सीरियल्स की 43वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। दिवाली के बाद पहली बार आई इस लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिला। इस हफ्ते टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी रेटिंग घट गई है। साथ ही अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' तो टीआरपी के टॉप 5 से बाहर हो गया है। 'द कपिल शर्मा' शो की टीआरपी में इस बार उछाल देखने को मिला है। आइए जानते हैं टीआरपी रेटिंग में कौन-से सीरियल को क्या रेटिंग मिली है...

टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर हाल ही में ऑन एयर हुए सीरियल 'छोटी सरदारनी' ने जगह बना ली है। हैरान की बात यह है कि पिछले हफ्ते यह शो टॉप 5 सीरियल्स की लिस्ट में भी नहीं था लेकिन इस हफ्ते यह नंबर वन पर आ गया है। दूसरे नंबर पर इस बार कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। पिछली लिस्ट की तरह इस बार भी दूसरे नंबर पर 'कुंडली भाग्य' सीरियल है।

बात करें तीसरे नंबर की तो इस नंबर पर कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने जगह बनाई है। पिछली लिस्ट में यह शो नंबर एक पर था लेकिन इस बार इस शो को थोड़ा नुकसान हुआ है। चौथे नंबर पर इस बार 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल ने जगह बनाई है। पिछली लिस्ट में यह सीरियल तीसरे नंबर पर था।

टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर 'द कपिल शर्मा शो' है। यह शो पिछले हफ्ते टॉप पांच से भी बाहर था। इस बार इस शो की टीआरपी में उछाल आया है। लेकिन अब हैरानी वाली बात यह भी है कि अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' इस बार टॉप 5 में भी नहीं है। साथ ही जब से सलमान खान का शो शुरू हुआ है वह एक बार भी बीएआरसी की टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में शामिल नहीं हुआ है।
 

Web Title: BARC TRP Ratings Week 43: This TV show became number one, leaving behind Tarak Mehta, KBC dropped out of Top 5

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे