Bigg Boss से बाहर आने के बाद तहसीन पूनावाला का अयोध्या मामले पर रिएक्शन आया सामने, कहा- 'हर बात पर बहस करूंगा'

By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 11, 2019 16:03 IST2019-11-11T16:03:13+5:302019-11-11T16:03:13+5:30

इतनी जल्दी तहसीन का शो छोड़कर जाना कम वोट्स की वजह से नहीं बल्कि आयोध्या के फैसले की वजह से हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के मेकर्स को कथित तौर पर उनके वकीलों का फोन आया था जिन्होंने राजनीतिक और कानूनी कारणों का हवाला देते हुए तहसीन को शो से बाहर करने का अनुरोध किया था।

After coming out of Bigg Boss season 13, Tehseen Poonawala reacted on Ayodhya case | Bigg Boss से बाहर आने के बाद तहसीन पूनावाला का अयोध्या मामले पर रिएक्शन आया सामने, कहा- 'हर बात पर बहस करूंगा'

Bigg Boss से बाहर आने के बाद तहसीन पूनावाला का अयोध्या मामले पर रिएक्शन आया सामने, कहा- हर बात पर बहस करूंगा

सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss 13)  के सीजन 13 में धमाकेदार एंट्री करने वाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला को शो के पिछले एपिसोड में एलिमिनेट कर दिया गया था। एलिमिनेट होने के बाद तहसीन ने अयोध्या मामले (Ayodhya Case) पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है साथ ही अयोध्या मामले (Ayodhya Case) में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी राय भी रखी है।

इंस्टाग्राम पर तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने लिखा, 'एक बार मैं राम मंदिर फैसले को अच्छे से देख लूं, उसके बाद ही मैं इस मुद्दे से जुड़ी हर बात पर बहस करूंगा। कानून के ऊपर कुछ भी नहीं है और मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि भले ही उनके विचार अलग क्यों न हों, लेकिन वह सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पूरी तरह से सम्मान करें।'

तहसीन पूनावाला ने इससे पहले भी अयोध्या मामले पर एक और ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, 'एक भारतीय होने के नाते मैं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले का सम्मान करता हूं। मैंने हमेशा माना है कि अगर राम मंदिर से जुड़े आंकड़े और तर्क मिलते हैं तो वहां जरूर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए।'

आपको बता दें कि तहसीन पूनावाला को बिग बॉस में मात्र 6 दिन बाद ही घर से बेघर कर दिया गया था। इसके पीछे की वजह आयोध्या मामले का फैसला बताया जा रहा है। तहसीन पूनावाला को शो से इतनी जल्दी बाहर कर दिया जाएगा, इस बात का अनुमान किसी ने भी नहीं लगाया था।

इतनी जल्दी तहसीन का शो छोड़कर जाना कम वोट्स की वजह से नहीं बल्कि आयोध्या के फैसले की वजह से हुआ है। स्पॉट बॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर्स को कथित तौर पर उनके वकीलों का फोन आया था जिन्होंने राजनीतिक और कानूनी कारणों का हवाला देते हुए तहसीन को शो से बाहर करने का अनुरोध किया था। इस वजह से तहसीन को शो से एलिमिनेट कर दिया गया था।

Web Title: After coming out of Bigg Boss season 13, Tehseen Poonawala reacted on Ayodhya case

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे