'स्वच्छ भारत मिशन' पर आधारित होगा दूरदर्शन का ये अनोखा शो, ये स्टार्स लगाएंगे चार चांद

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 26, 2018 12:56 IST2018-12-26T12:56:25+5:302018-12-26T12:56:25+5:30

यूं तो नाम से ये सीरियल किसी स्वच्छता से जुड़ा सीरियल ही लगता है लेकिन वास्तविकता में इसमें बहुत कुछ अलग है।

Aao saaf kare new television show based on swachh bharat abhiyan coming soon on doordarshan | 'स्वच्छ भारत मिशन' पर आधारित होगा दूरदर्शन का ये अनोखा शो, ये स्टार्स लगाएंगे चार चांद

'स्वच्छ भारत मिशन' पर आधारित होगा दूरदर्शन का ये अनोखा शो, ये स्टार्स लगाएंगे चार चांद

Highlightsदूरदर्शन का चलो साफ करें 11 जनवरी से फैंस से रुबरु होगाये शो स्वच्छता के साथ कॉमेडी के तड़का को लगाएगा

दूरदर्शन एक बार फिर से फैंस के लिए ऐसा शो लाने जा रहा है जिसका इंतजार उनको हमेशा रहता है। प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित मैसेज के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने वाला शो 'आओ साफ करें' जनवरी से फैंस के सामने होगा। 

यूं तो नाम से ये सीरियल किसी स्वच्छता से जुड़ा सीरियल ही लगता है लेकिन वास्तविकता में इसमें बहुत कुछ अलग है। इस सीरियल में कहानी दिखाई गई है यूपी में बनारस के अलबेलागंज गांव की। इस गांव में लोग गंदगी फैलाने में ज्यादा और स्वच्छता में कम यकीन रखते हैं।उनके इसी यकीन को बदलते हैं सीरियल से जुड़े बड़े किरदार।

'' ऐसे में शो के ऑनएयर होने से पहले उसके प्रोड्यूसर अरुनेश ने लोकमत न्यूज हिन्दी दिल्ली से बात की है और शो के बाते में कुछ खास बातें शेयर की हैं।उन्होंने बताया कि जब मिस्ट्री ऑफ वाटर एंड टेंपटेशन से जब ये प्रपोजल आया तो उनका मुख्य रूप था कि लोगों के बीच एक मैसेज जाना चाहिए। किस तरह से हम हर रोज स्वच्छता को हर रोज हैंडिल कर सकते हैं।  उन्होंने बात करते हुए बताया कि जब हम सीरियल बना रहे थे उस वक्त हमें लगा कि ये बहुत बोरिंग होता जा रहा है उस वक्त फिर हमनें फैंस को देखते हुए कॉमिक वे का तड़का लगाने की भी कोशिश की।

अरुनेश ने बताया कि सीरियल में मैसेज के साथ साथ शुरू से लेकर अंत तक कॉमेडी के रूप को पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि जैसा कि आपको पता है कि बनारस शहर के पास की स्टोरी सीरियल में दिखाई गई है तो जैसे कि वहां आसपास लोग जहां मन होता है थूकते हैं, या गंदगी करते हैं उनको कैसे रोका जाए या वो रूप क्या उसको पेश किया है।

स्टार कास्ट की बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये स्टारकास्ट किसी भी दूरदर्शन के सीरियल की लास्ट 15, 20 साल की सबसे बड़ी कास्ट कही जा सकती है। जिसमें अरुणा ईरानी हैं, हिमानी शिवपुरी हैं, अनिता राज हैं। लेकिन खास बात ये है कि रश्मि देसाई लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं, रघुवीर यादव भी सीरियल में हैं जिनको फिल्म सुई धागा के वक्त सीरियल के लिए साइन किया गया था। इस सीरियल में पहली बार  दिल्ली के पत्रकार मुकेश तिवारी ने भी किरदार निभाया है। उनका एक अलग रोल फैंस को देखने को मिलने वाला है।''



ये शो 11 जनवरी से 31 मार्च तक फैंस को देखने को मिलेगा। जो प्राइम टाइम में 8.30 बजे से दिखाया जाएगा। इसमें राकेश बेदी हैं, अरुणा ईरानी हैं, हिमानी शिवपुरी हैं, अनिता राज हैं, रश्मि देसाई, उपासना सिंह, रघुबीर यादव जैसे बड़े कलाकार इससे जुड़े हैं।

Web Title: Aao saaf kare new television show based on swachh bharat abhiyan coming soon on doordarshan

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे