तेलंगाना विधानसभा चुनावः भारत राष्ट्र समिति को झटका, पूर्व सांसद रेड्डी और पूर्व मंत्री राव कांग्रेस में शामिल, खड़गे और राहुल से मुलाकात की, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 26, 2023 04:33 PM2023-06-26T16:33:02+5:302023-06-26T20:07:35+5:30

Telangana Assembly Elections: पूर्व सांसद पी श्रीनिवास रेड्डी और तेलंगाना सरकार के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव समेत प्रदेश के 35 नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात कर शामिल होने की घोषणा की।

Telangana Assembly Elections Bharat Rashtra Samithi Former MP Ponguleti Srinivas Reddy and former Telangana minister Jupally Krishna Rao join Congress see video | तेलंगाना विधानसभा चुनावः भारत राष्ट्र समिति को झटका, पूर्व सांसद रेड्डी और पूर्व मंत्री राव कांग्रेस में शामिल, खड़गे और राहुल से मुलाकात की, देखें वीडियो

file photo

Highlightsमल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। भारत राष्ट्र समिति से अलग होकर कांग्रेस में शामिल हुए।कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी मौजूद थे।

नई दिल्लीः  पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और तेलंगाना के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव कांग्रेस में शामिल हो गए। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव इसी साल होना है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और तेलंगाना कांग्रेस नेताओं की एआईसीसी कार्यालय में बैठक हुई।

इन नेताओं ने सोमवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी मौजूद थे। ये नेता अगले महीने तेलंगाना में औपचारिक रूप से शामिल होंगे।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने इन नेताओं की मौजूदगी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरे देश में बदलाव की हवा महसूस हो रही है। यह बदलाव की हवा 'भारत जोड़ो यात्रा' से शुरू हुई, जिसका असर आपने कर्नाटक में देखा।आज तेलंगाना के कई महत्वपूर्ण नेता कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं और इन सभी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर लंबी वार्ता की है।’’

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये सभी नेता यहां खड़गे जी और राहुल जी से मिले हैं। हम लोग बीआरएस को हराने के लिए मिलकर काम करेंगे।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘तेलंगाना में भाजपा और बीआरएस के बीच गठबंधन है, जो फेविकोल के जोड़ की तरह है।’’

इन नेताओं में श्रीनिवास रेड्डी और कृष्ण राव प्रमुख हैं। रेड्डी खम्मम से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। कृष्ण राव तेलंगाना की के. चंद्रशेखर राव सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं। इन दोनों नेताओं को कुछ महीने पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भारत राष्ट्र समिति से निलंबित कर दिया गया था।

Web Title: Telangana Assembly Elections Bharat Rashtra Samithi Former MP Ponguleti Srinivas Reddy and former Telangana minister Jupally Krishna Rao join Congress see video

तेलंगाना से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे