Nizamabad Lok Sabha Constituency 2024: सीएम केसीआर की बेटी कविता निजामाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, 2019 में भाजपा के अरविंद ने 71000 से अधिक मतों से हराया था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2023 12:48 PM2023-08-12T12:48:25+5:302023-08-12T12:50:10+5:30

Nizamabad Lok Sabha Constituency 2024: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने मौजूदा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि निजामाबाद के विकास के लिए कुछ नहीं किया। कविता फिलहाल विधान पार्षद (एमएलसी) हैं।

Nizamabad Lok Sabha Constituency 2024 KCR's daughter Kavitha to contest again Nizamabad seat in 2024 polls 2019 defeated BJP's Arvind by over 71000 votes | Nizamabad Lok Sabha Constituency 2024: सीएम केसीआर की बेटी कविता निजामाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, 2019 में भाजपा के अरविंद ने 71000 से अधिक मतों से हराया था

file photo

Highlightsआम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद डी. अरविंद से हार गई थीं।अरविंद ने 2019 में निजामाबाद संसदीय सीट से 71,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।2014 के लोकसभा चुनावों में निजामाबाद सीट पर 1.67 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

Nizamabad Lok Sabha Constituency 2024: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने कहा है कि वह 2024 के चुनाव में निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, जहां वह पिछले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद डी. अरविंद से हार गई थीं।

कविता ने बातचीत में मौजूदा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने निजामाबाद के विकास के लिए कुछ नहीं किया। कविता फिलहाल विधान पार्षद (एमएलसी) हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘निजामाबाद के सांसद मुझसे पूछते हैं कि मैं अगला आम चुनाव कहां से लड़ूंगी। मैंने पहले भी कहा था कि जहां से भी अरविंद चुनाव लड़ेंगे, मैं वहां से चुनाव लड़ूंगी और उन्हें हराऊंगी।

मैं निजामाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगी और निश्चित रूप से जीतूंगी।’’ कविता ने यह भी कहा कि उन्हें पता चला है कि इस बार अरविंद आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सदस्य डी. श्रीनिवास के बेटे और राजनीति में नए नवेले अरविंद ने 2019 में निजामाबाद संसदीय सीट से 71,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

कविता ने 2014 के लोकसभा चुनावों में निजामाबाद सीट पर 1.67 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। यह निर्वाचन क्षेत्र 2019 के चुनावों के दौरान सुर्खियों में आया था, जब 177 किसान हल्दी और लाल ज्वार के लिए लाभकारी मूल्य और हल्दी बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर मैदान में कूद पड़े थे, जिससे कुल उम्मीदवारों की संख्या 185 हो गई थी।

उन्होंने निजामाबाद में किए गए विकास कार्यों को बृहस्पतिवार को गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अकेले सिंचाई परियोजनाओं पर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं, जिसमें मिशन भगीरथ (पेयजल योजना) भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि हाल में राज्य सरकार ने निजामाबाद में एक आईटी केंद्र शुरू किया है, जिससे स्थानीय लोगों को इस क्षेत्र में नौकरियां मिल सकेंगी। कविता ने भाजपा नेता और करीमनगर के सांसद बंदी संजय कुमार की भी आलोचना की, जिन्होंने कहा था कि अगर यह साबित हो जाए कि तेलंगाना में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

Web Title: Nizamabad Lok Sabha Constituency 2024 KCR's daughter Kavitha to contest again Nizamabad seat in 2024 polls 2019 defeated BJP's Arvind by over 71000 votes

तेलंगाना से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे