देखिए यूट्यूब का पहला वीडियो, आज ही के दिन हुआ था अपलोड, 15 साल हुए पूरे, 9 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा

By रजनीश | Published: April 24, 2020 06:31 PM2020-04-24T18:31:26+5:302020-04-24T18:31:26+5:30

यूट्यूब की शुरुआत चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने की थी। बाद में नवंबर, 2006 में गूगल ने 1.65 बिलियन अमेरिका डॉलर में इसे खरीद लिया।

youtube first ever video platform is celebrating its 15th birthday today 24 april | देखिए यूट्यूब का पहला वीडियो, आज ही के दिन हुआ था अपलोड, 15 साल हुए पूरे, 9 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsयूट्यूब पर पहला वीडियो 24 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था।ये वीडियो यूट्यूब के ही को-फाउडंर ने अपलोड किया था जो एक चिड़ियाघर का था।

यूट्यूब के बारे में तो अधिकतर लोगों ने सुना होगा। यह एक वीडियो प्लेटफॉर्म है। इस यूट्यूब ने कई यूट्यूब स्टार बना दिए। उनमें कई लोगों ने यूट्यूब से फेमस होकर अलग मुकाम हासिल किया। जिन लोगों को किसी भी प्लेटफॉर्म या मंच पर अपना हुनर दिखाने का मौका ही नहीं मिलता था उन लोगों ने यूट्यूब की मदद से खुद को साबित किया और बड़े-बड़े मचों तक पहुंचे। ऐसे में यू-ट्यूब के लिए आज का दिन एक मायने में बहुत खास है... 

दरअसल यूट्यूब (YouTube) आज 24 अप्रैल 2020 को पूरे 15 साल का हो गया। दिन तो आज का ही था यानी 24 अप्रैल लेकिन साल 2005 था जब यूट्यूब पर पहला विडियो अपलोड किया गया था। यू ट्यूब पर पहला विडियो यू-ट्यूब के ही को-फाउंडर जावेद करीम ने अपलोड किया था। 

यूट्यूब के इस पहले वीडियो में जावेद सैन डियागो, कैलिफोर्निया के एक ज़ू में दिखाई दे रहे हैं। यह विडियो क्लिप 18 सेकंड का है। विडियो को जावेद के ही दोस्त याकोव लापित्स्की ने रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो को 'मी एट द जू' (Me at the Zoo) नाम से अपलोड किया गया था।

'मी एट द ज़ू' नाम के इस विडियो को 9 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। इस विडियो में जावेद चिड़ियाघर में हाथियों के सामने खड़े होकर उनके बारे में बात कर रहे हैं। विडियो में जावेद कहते हैं कि इस जानवर के बारे में सबसे दिलचस्प है कि इसकी सूंड बहुत, बहुत, बहुत लंबी होती है।

यूट्यूब की शुरुआत चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने की थी। बाद में नवंबर, 2006 में गूगल ने 1.65 बिलियन अमेरिका डॉलर में इसे खरीद लिया। फिलहाल यूट्यूब का इस्तेमाल 88 देशों और 76 भाषाओं में किया जा सकता है।

Web Title: youtube first ever video platform is celebrating its 15th birthday today 24 april

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे