Xioami का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi MIX 2s आज देगा दस्तक, यहां देखें Live

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 27, 2018 11:15 AM2018-03-27T11:15:09+5:302018-03-27T11:16:26+5:30

माना जा रहा है कि इस बार शाओमी Mi MIX 2s में ड्यूल कैमरा सेटअप दे सकती है।

Xiaomi's new flagship smartphone Mi Mix 2S launch today in Shaghai: How to watch Live Video | Xioami का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi MIX 2s आज देगा दस्तक, यहां देखें Live

Xioami का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi MIX 2s आज देगा दस्तक, यहां देखें Live

Highlightsस्मार्टफोन शाओमी के पुराने डिवाइस Mi MIX 2 का अपग्रेड वर्जन होगा।Mi MIX 2s की कीमत RMB 4,000 (लगभग 40,000 रुपये) के आसपास हो सकती है।

नई दिल्ली, 27 मार्च। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी आज चीन में आयोजित हुए एक इंवेट में के दौरान अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। Mi MIX 2s नाम से आने वाला यह स्मार्टफोन शाओमी के पुराने डिवाइस Mi MIX 2 का अपग्रेड वर्जन होगा। इससे पहले इस स्मार्टफोन से जुड़े टीजर और तस्वीरें जारी किए जा चुके हैं। शाओमी अपने आने वाले फोन को शंघाई में 2:00PM लोकल (भारतीय समयनुसार 11:30AM) पेश करेगी। शाओमी Mi MIX 2s का लाइव इवेंट देखने के लिए आप कंपनी के फेसबुक पेज पर जा कर देख सकते हैं। आप लाइव वीडियो को यहां भी देख सकते हैं।

शाओमी Mi MIX 2s की हो सकती है यह कीमत

शाओमी ने अभी तक अपने इस स्मार्टफोन की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन, हाल की रिपोर्टों से उम्मीद की जाए तो Mi MIX 2s की कीमत RMB 4,000 (लगभग 40,000 रुपये) के आसपास की रखी जा सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत में स्मार्टफोन लॉन्च करते समय शाओमी चीन की कीमत ही रखेगा या नहीं। पिछले साल Mi MIX 2 को 35,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था और वर्तमान में यह 32,999 रुपये में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: Nokia ने सबसे कम कीमत पर लॉन्च किया यह स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

कैसा होगा शाओमी Mi MIX 2s का डिजाइन

Mi MIX 2s के लॉन्च से पहले ही इस फोन से जुड़ी कई तस्वीरों और वीडियो को ऑनलाइन देखा गया है। वीडियो में इस फोन को देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन अपने पुराने डिवाइस Mi MIX 2 के जैसे ही दिखने में होगा। खबरों की मानें तो नए स्मार्टफोन में टॉप राइट कॉर्नर में सेल्फी-नॉच होगा।

उम्मीद की जा रही है कि Mi MIX 2s में 5.99-इंच डिस्प्ले फुल HD+ (2160×1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो होगा। संभावना है कि स्मार्टफोन में थोड़ा अधिक स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात होगा और शीर्ष और नीचे स्लिम बेजल के साथ बेजल-लैस डिजाइन के साथ आएगा। बेजल्स में कोई संदेह नहीं है कि सेल्फी-कैमरा, इयरपीस और सेंसर को साथ में रखेगा।

शाओमी Mi MIX 2s की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

उम्मीद की जा रही है कि Mi MIX 2s में 5.99-इंच डिसप्ले फुल HD+ (2160×1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेशियो होगा। उम्मीद की जा रही है कि फोन के बैक में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बार शाओमी Mi MIX 2s में ड्यूल कैमरा सेटअप दे सकती है। रियर कैमरा मॉड्यूल टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर होगा। वहीं, कंपनी द्वारा टीज किया गया था कि फोन का कैमरा AI क्षमता से लैस होगा। कैमरा 4K वीडियो को 60fps और स्लो-मोशन वीडियो को 480fps पर कैप्चर करेगा। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि शाओमी इसमें सोनी के नए IMX363 इमेज सेंसर का उपयोग कर सकता है।

उम्मीद के अनुसार Mi MIX 2s क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 845 SoC से लैस होगा। AnTuTu बेंचमार्क में इस स्मार्टफोन को 273,741 स्कोर मिले हैं। इसके साथ ही इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरन स्टोरेज हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इसके टॉप वेरिएंट में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज होगी वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 3,400mAh की बैटरी होगी। इसके अलावा शाओमी ने यह पहले ही वायरलेस चार्जिंग क्षमताओं की उपस्थिति की पुष्टि कर दी है।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy J7 Prime 2 भारत में 13 MP सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

सॉफ्टवेयर की बात करें तो Mi MIX 2s स्मार्टफोन MIUI 9-बेस्ड एंड्रॉयड Oreo पर कार्य करेगा। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया जाएगा। कैमरा मॉड्यूल के नीचे एक सर्कुलर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। हाल ही में सामने आए लीक में दिखाया गया था कि Mi MIX 2s में अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

Web Title: Xiaomi's new flagship smartphone Mi Mix 2S launch today in Shaghai: How to watch Live Video

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Xiaomiशिओमी