शाओमी देगी अमेरिकी स्मार्टफोन बाजार में दस्तक

By IANS | Published: March 8, 2018 02:55 PM2018-03-08T14:55:36+5:302018-03-08T14:55:36+5:30

शाओमी कंपनी 2018 के अंत या 2019 के शुरुआत तक अमेरिकी बाजार में प्रवेश की योजना बनाई है।

Xiaomi says it plans to enter US smartphone market this year or early 2019 | शाओमी देगी अमेरिकी स्मार्टफोन बाजार में दस्तक

शाओमी देगी अमेरिकी स्मार्टफोन बाजार में दस्तक

सैन फ्रांसिस्को, 8मार्च। भारत और दक्षिण पूर्व एशिया जैसे उभरते बाजारों में सफलता हासिल करने के बाद पश्चिमी यूरोप में अपने कारोबार का विस्तार करते हुए शाओमी ने इसी साल अमेरिकी बाजार में भी दस्तक देने की योजना बनाई है। यह जानकारी वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में दी गई है। शाओमी के अध्यक्ष ली जून के हवाले से बताया गया, "हम हमेशा से अमेरिकी बाजार में प्रवेश करने पर विचार कर रहे थे।"

इसे भी पढ़ें: गूगल की फूड डिलिवरी ऐप Areo की सर्विस अब पुणे में भी शुरू

उन्होंने कहा, "हमने 2018 के अंत या 2019 के शुरुआत तक अमेरिकी बाजार में प्रवेश की योजना बनाई है।"

शाओमी ने भारत में तेजी से विकास किया है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार हाल ही में अमेरिकी बाजार को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है।

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के मुताबिक, भारत में शाओमी दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग के साथ शीर्ष पर है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी साल 2017 की तीसरी तिमाही में 23.5 फीसदी रही। 

चौथी तिमाही में शाओमी 26.8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ स्पष्ट रूप से शीर्ष पर रहा, जबकि सैमसंग 24.2 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही।

इसे भी पढ़ें: Panasonic के ये ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन्स रिटेल स्टोर्स पर भी होंगे उपलब्ध

द वर्ज की रिपोर्ट में सोमवार को बताया गया कि शाओमी अमेरिकी बाजारों में पहले से ही कई उत्पाद बेच रही है, जिसमें वह वालमार्ट स्टोर में देशभर में एंड्रायड टीवी सेट-टॉप वॉक्स, मी टीवी की बिक्री करती है।

Web Title: Xiaomi says it plans to enter US smartphone market this year or early 2019

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे