नई दिल्ली, 27 जुलाई: शाओमी यूजर के लिए आज एक सुनहरा मौका है कम कीमत में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी खरीदने का। दरअसल, Xiaomi आज अपने पॉपुलर स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो को फ्लैश सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, आप कंपनी का स्मार्ट टीवी मी टीवी 4 और मी टीवी 4ए मॉडल्स को भी खरीद सकते हैं। कंपनी इन प्रोडक्ट को आज दोपहर 12 बजे सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Mi Tv, Mi Tv 4A मॉडल्स को आप Flipkart और कंपनी के आधिकारिक साइट Mi.Com से खरीद सकते हैं।
बता दें कि Xiaomi के रेडमी नोट 5 प्रो को फरवरी में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी भी इस फोन की बाजार में जबरदस्त मांग है। यूजर की ओर से इसे काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। काउंटरपॉइन्ट की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में यह दूसरे नंबर पर रहा।
यह भी पढ़ें: चार कैमरे वाला Huawei Nova 3 और Nova 3i भारत में लॉन्च, प्री-ऑर्डर बुकिंग पर मिल रहें ये ऑफर्स
Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Mi Tv और Mi Tv 4A की कीमत
रेडमी नोट 5 प्रो के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 4 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री 14,999 रुपये है। फोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर में मिलेगा। मीडॉटकॉम पर फोन के साथ 2,200 रुपये जियो कैशबैक और 4.5 टीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसके अलावा 3 महीने के लिए हंगामा म्यूजिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। मी टीवी की बात करें तो 55 इंच 4के स्मार्ट टीवी की कीमत 44,999 रुपये है। वहीं 32 इंच व 43 इंच मी टीवी 4ए की कीमत क्रमशः 13,999 रुपये और 22,999 रुपये है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro के फीचर्स
रेडमी नोट 5 प्रो फोन में 5.99 इंच डिस्प्ले है जिसका रेज़ॉलूशन 1080x2160 पिक्सल है। रेडमी नोट 5 प्रो में 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है और इसमें 4 जीबी रैम है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर है। शाओमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है। रेडमी नोट 5 प्रो एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी,एफएम, 3जी और 4जी जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा फोन में कंपास, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्समिटी सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप जैसे सेंसर दिए गए हैं।
Xiaomi Mi Tv और Mi Tv 4A के फीचर्स
मी टीवी 4 मॉडल में 4के एलईडी डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन (3840x2160 पिक्सल) है। टीवी की मोटाई 4.9 मिलमीमीटर है। इसमें 64-बिट क्वाड-कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और माली-टी830 जीपीयू है। इसमें 2 जीबी रैम वल 8 जीबी स्टोरेज है। टीवी में डॉल्बी व डीटीएस सिनेमा ऑडियो मिलता है।
यह भी पढ़ें: Flipkart Super Value Week: ओप्पो, ऑनर और वीवो पर मिल रहा 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर
43 इंच मॉडल में फुल एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले जबकि 32 इंच मॉडल में एचडी (1366x768 पिक्सल) डिस्प्ले है। दोनों डिस्प्ले पैनल में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 60 गीगाहर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। मी टीवी 4ए मॉडल्स में एक एम्लोजिक क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। टीवी में 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 43 इंच मी टीवी 4ए में वाई-फाई, तीन एचडीएमआई पोर्ट्स, तीन यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, एक ईदरनेट पोर्ट, एक एवी कम्पोनेंट पोर्ट, वन एस/पीडीआईआफ ऑडियो पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक पोर्ट है। इसका डाइमेंशन 970x613x214 मिलीमीटर और वजन 7.43 किलोग्राम है। 32 इंच मॉडल में दो यूएसबी 2.0 पोर्ट दिए गए हैं। इसका डाइमेंशन 733x478x180 मिलीमीटर है।