Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 17, 2019 04:07 PM2019-07-17T16:07:46+5:302019-07-17T16:07:46+5:30

शाओमी ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इन दोनों फोन्स की घोषणा की। ये दोनों ही फोन्स भारतीय बाजार में 22 जुलाई को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Xiaomi Redmi K20 Pro, Redmi K20 launched: Know Full specs, key features, Price in India and everything you must know, Latest Technology News in Hindi | Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल

Xiaomi Redmi K20 Pro, Redmi K20 launched

HighlightsXiaomi ने की Redmi K20 Pro Signature Edition की घोषणाअल्फा सेल ग्राहक आज रात 8 बजे से खरीद सकेंगे स्मार्टफोनRedmi K20 और Redmi K20 Pro की सेल 22 जुलाई से

चीन की कंपनी शाओमी ने भारत में अपना Redmi K20 और Redmi K20 Pro को लॉन्च कर दिया है। रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो दोनों ही नए रेडमी स्मार्टफोन को सबसे पहले इस साल मई में चीनी बाजार में उतारा था। Xiaomi का दावा है कि रेडमी के20 प्रो दुनिया का सबसे फास्ट स्मार्टफोन है।

शाओमी ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इन दोनों फोन्स की घोषणा की। ये दोनों ही फोन्स भारतीय बाजार में 22 जुलाई को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Redmi K20 सीरीज़ की खासियतें

Redmi K20 सीरीज़ के दोनों ही स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो ये स्मार्टफोन फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, नए ऑरा प्राइम डिज़ाइन और पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल से लैस हैं। इसके अलावा रेडमी के20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जबकि रेडमी के20 स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

Redmi K20, Redmi K20 Pro की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स

भारतीय बाजार में रेडमी के20 प्रो के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले Redmi K20 Pro की कीमत 30,999 रुपये है।

वहीं, रेडमी के20 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये तय की गई है।

रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो दोनों के तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट हैं- कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू। रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो की पहली सेल Flipkart, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर पर 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे (दोपहर) शुरू होगी। हैंडसेट जल्द ही मी पार्टनर स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, रेडमी के20-सीरीज़ के दोनों ही फोन के साथ रिटेल बॉक्स में प्रीमियम हार्ड कवर मिलेगा।

Xiaomi का अल्फा सेल

जिन ग्राहकों ने अल्फा सेल में भाग लिया था उनके लिए रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो आज रात 8 बजे से फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होंगे। Xiaomi अल्फा सेल ग्राहकों के लिए कैशबैक ऑफर भी लेकर आई है, अगर ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Redmi K20, Redmi K20 Pro smartphone Alpha Sale start Today at 12PM via Mi.com, Flipkart in India: How to register for early access sale, Latest Technology News in Hindi | Redmi K20 सीरीज की अल्फा सेल आज होगी शुरू, लॉन्च से पहले बुक कर सकेंगे फोन

रेडमी के20 प्रो के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को डबल डेटा का फायदा मिलेगा। ग्राहकों को Airtel Thanks गोल्ड टायर का लाभ भी होगा। रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो के अलावा शाओमी ने आज नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान रेडमी के20 प्रो के स्पेशल एडिशन से भी पर्दा उठाया है।

Xiaomi

इस खास एडिशन का नाम Redmi K20 Pro Signature Edition है। कंपनी का दावा है कि इस लिमिटेड एडिशन की लागत 4,80,000 रुपये आई है। लेकिन इसे किस दाम पर बेचा जाएगा फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। इसकी केवल 20 यूनिट ही उपलब्ध होंगी।

Redmi K20 specifications

इसमें 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी के20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम है। ड्यूल-सिम (नैनो) वाला रेडमी के20 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है।

Xiaomi Redmi K20, Redmi K20 Pro

फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी तक स्टोरेज है। अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स582 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

Redmi K20 Pro specifications

फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। रेडमी के20 की तरह रेडमी के20 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है।

अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

रेडमी के20 प्रो में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।

Web Title: Xiaomi Redmi K20 Pro, Redmi K20 launched: Know Full specs, key features, Price in India and everything you must know, Latest Technology News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे